Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Satna: चित्तगढ़ पहुंचे कलेक्टर, सोनवर्षा पहुंच मार्ग बनाने की कही बात, भ्रमण के दौरान धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर निकले कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को रामपुर बघेलान विकासखंड के रामवन, मतहा, मनकहरी, चित्तगढ़, अबेर, देवरा, कोटर आदि गांवो का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने ग्रामीण विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया तथा धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, एसडीएम सुधीर बेक, सीईओ जनपद पंचायत अशोक कुमार तिवारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने रामपुर बघेलान के भ्रमण के दौरान रामवन पहुंचकर वहां किये गये सौन्दर्यीकरण एवं निर्माण कार्यों को देखा। उन्होने रामवन की ग्राम पंचायत मतहा में धान खरीदी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। खरीदी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खरीदी जा रही धान की तौल की जांच की और खरीदी केन्द्र में इकट्ठा हुई धान का शीघ्र परिवहन कराने के निर्देश दिये।  कलेक्टर ने मनकहरी के धान खरीदी केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा किसानों से रुबरु चर्चा कर जानकारी ली।

कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्राम पंचायत चित्तगढ़ पहुंचकर वहां के विकास और निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। उन्होने सामुदायिक भवन में ग्रामीणों के साथ बैठकर चौपाल लगाई और स्थानीय समस्याओं के अलावा राशन दुकान, खाद्यान्न वितरण, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण, स्वच्छता के कार्य एवं पेयजल की स्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणजनों ने कलेक्टर के समक्ष गांव में खेल का मैदान और चित्तगढ़ से एक-डेढ़ किलोमीटर लंबाई के सोनवर्षा पहुंच मार्ग बनाने की बात रखी। कलेक्टर श्री वर्मा ने एसडीएम से पहुंच मार्ग में आ रही जमीन संबंधी रुकावट के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीण जनों से कहा कि पहुंच मार्ग के लिये रुकावट में आ रही निजी भू-स्वामी की जमीन सड़क के लिये दान करवायें तो सोनवर्षा पहुंच मार्ग निर्माण करा दिया जायेगा। कलेक्टर ने ग्रामीण विकास के कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्राम पंचायत देवरा पहुंचकर वहां निर्मित गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होने गौशाला के पशुओं के लिये चारागाह की कब्जे की जमीन को खाली करने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश पर कब्जेदार ने गौशाला के सामने और पीछे की चारागाह वाली जमीन को खाली करने की सहमति जताई।

कलेक्टर ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोटर का भी निरीक्षण किया तथा वहां बनाये गये 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के टीकाकरण सेंटर का भी अवलोकन कर टीकाकृत बच्चों की जानकारी ली। उन्होने कक्षाओं में जाकर छात्रों से प्रश्न भी पूंछे और पठन-पाठन के स्तर का जायजा लिया। कलेक्टर ने स्कूली छात्र-छात्राओं को कोविड संक्रमण से बचाव के लिये कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने और टीकाकरण कराने की समझाईस दी। बाद में उन्होने तहसील कार्यालय कोटर का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने किया बिरला अस्पताल का निरीक्षण

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को आयुष्मान भारत योजना में उपचार के लिए इम्पैनल्ड निजी अस्पताल एमपी बिरला मेमोरियल हॉस्पिटल सतना का निरीक्षण किया। उन्होंने बिरला अस्पताल के ए से डी ब्लॉक तक के वार्डा एवं चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया तथा कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया। बिरला अस्पताल में शासन की निर्धारित दर पर कोविड का इलाज करने सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई युक्त 20 बेड का कोविड वार्ड बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव झाड़े तथा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ संजय माहेश्वरी भी उपस्थित रहे।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 6 जनवरी को

कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 6 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें लोक सेवा के समय-सीमा बाह्य प्रकरण, आरसीएमएस प्रकरण, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली, रेवन्यू एकाउणि्ंटग सिस्टम अंतर्गत पोर्टल पर पटवारियों द्वारा वसूली, सीएम हेल्पलाईन, धारणाधिकार अधिनियम, डायवर्सन की खसरे में एण्ट्री, लोक लेखा समिति एवं सीएजी ऑडिट कंडिकाओं का पालन प्रतिवेदन, भू-अभिलेख शुद्विकरण पखवाड़ा, भू-अर्जन प्रकरणों की अद्यतन स्थिति, खसरा सुधार, कब्जा प्राप्ति, पोर्टल पर दर्ज लोक परिसंपत्ति एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के एजेण्डे की समीक्षा की जायेगी। बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), समस्त प्रभारी अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

जिला सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 10 जनवरी को

अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 एवं अत्याचार निवारण नियम 1995 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 10 जनवरी 2022 को सायं 5 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित गई है। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने बताया कि बैठक में अधिनियम 1989 के अंतर्गत नियम 1995 के विभिन्न उपबंधों के तहत विभिन्न श्रेणी के प्रकरण स्वीकृत और भुगतान राशि, विभिन्न श्रेणी के पीड़ितो को स्वीकृत एवं भुगतान राशि, अधिनियम के उपबंधो के क्रियान्वयन के लिये जिम्मेदार अधिकारियों एवं अभिकरणों की भूमिका के संबंध में, विशेष न्यायालय में अधिनियम के अंतर्गत विचाराधीन एवं निराकृत मामलों एवं पुलिस में दर्ज प्रकरण और अनुसंधान में लंबित मामलों तथा अत्याचार से पीड़ित व्यक्तियों के प्रोफाइल पंजीकरण कराये जाने के संबंध में चर्चा की जायेगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *