सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने मंगलवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना के लिये की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना परिसर के अंदर और बाहर के क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुये आवागमन के मार्गों, प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, परिसर की सुरक्षा, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि आयोग के निर्देशानुसार मतगणना 4 जून को की जायेगी। मतगणना की व्यवस्थाओं के लिये विभागों को आवंटित की गई जिम्मेदारियों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर लें। मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारी आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें। पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस कर्मियों को परिसर का सुरक्षा घेरा और प्रवेश द्वारों पर पूरी सजगता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखेडे, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना, एआरओ नीरज खरे, राहुल सिलाढ़िया, सीएसपी महेंद्र सिंह, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोश गुप्ता ने मतगणना स्थल के निरीक्षण के बाद स्ट्रांग रुम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों एवं एलईडी स्क्रीन की जांच की जाकर स्ट्रांग रुम की सुरक्षा में मुस्तैद सुरक्षा प्रहरियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये।
कलेक्टर मैहर ने की एकलव्य आवासीय विद्यालय मैहर की गतिविधियों की समीक्षा

कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने मंगलवार को कलेक्टर कक्ष में जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, डाइट एवं अन्य विभाग के अधिकारियो की बैठक लेकर मैहर के एकलव्य आवासीय विद्यालय की गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रों के एडमिशन, भोजन की व्यवस्था और विद्यालय द्वारा छात्रों को मिलने वाली सुविधा की समीक्षा की। विद्यालय द्वारा पुस्तक और स्टेशनरी सामग्री क्रय कर वितरण के संबंध में कलेक्टर ने विभाग को निर्देशित करते हुए एनसीआरटी पब्लिकेशन से क्रय कर वितरण करने के निर्देश दिये। विद्यालय में सेप्टिक टैंक की मरम्मत, नालियों की साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने और बाउंड्री के किनारे सौर ऊर्जा वाली स्ट्रीट लाइट लगाने के संबंध में विभागीय इंजीनियर से अवलोकन कराकर कुल व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही खाने के बर्तन, सोने के लिए बिस्तर, स्कूल बैग, छात्रों पर होने वाले वार्षिक व्यय की भी समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि पिछले शैक्षणिक सत्र में छात्रों को सामूहिक रूप से स्थानीय स्तर यात्रा नहीं कराई गई है। इस पर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की। उन्होने स्थानीय स्तर पर छात्रों को यात्रा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्रों की प्रति माह स्वास्थ संबंधित जांच करने और जरूरी दवाएं उपलब्ध करने के लिए डॉ वीके गौतम को निर्देशित किया। इस दौरान प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र बांगरे, जिला संयोजक जनजातीय कार्य अविनाश पांडेय, डॉ वीके गौतम, प्राचार्य रामलला बागरी, पूर्व प्राचार्य एसपी मिश्रा, एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।