पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत जिले में पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। अभियान के पहले दिन 8 दिसंबर को बूथ पर दवा पिलाई जायेगी। पहले दिन पल्स पोलियो की दवाई से वंचित रहने वाले बच्चों को अगले दिन 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवा पिलाई जायेगी। इस आशय की जानकारी कलेक्टर मैहर रानी बाटड की अध्यक्षता में आयोजित पल्स पोलियो अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक में दी गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, आरती यादव, डॉ. आरती सिंह, सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुचित्रा अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह तथा समस्त बीएमओ, डीपीओ उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान मीजेल्स रुबेला के लक्षणों वाले बच्चों को भी चिन्हित किया जायेगा। कलेक्टर ने अंतर्विभागीय समन्वय के लिये प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी मैहर राजेन्द्र बांगरे को निर्देशित किया है कि पल्स पोलियो अभियान में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तायें, सहायिकायें भी टीकाकरण दलों का आवश्यक सहयोग करेंगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुचित्रा अग्रवाल ने बताया कि अभियान के संचालन के लिये कुल 968 टीकाकरण बूथ बनाये गये है। जिनमें अमरपाटन में 255, रामनगर 280, मैहर में 433 बूथ शामिल है। इसी प्रकार 38 ट्रांजिट बूथ और 13 मोबाइल टीमें भी बनाई गई है। कुल टीमों की संख्या 1013 रहेगी। जिनमें 2026 कर्मचारी तैनात रहेंगे। सुपर वीजन के लिए 108 सुपरवाइजरों की डयूटी लगाई गई है। अभियान के दौरान मैहर जिले के 0 से 5 वर्ष तक के 1 लाख 11 हजार 942 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला संपन्न
जेंडर आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान के तहत हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का आयोजन बुधवार को जनपद पंचायत मैहर के सभागार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान मे कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजेन्द्र बांगरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिपाल बागरी, परियोजना अधिकारी, अखिलेश दीपांकर, बीपीओ रावत, समनवयक एनआरएलएम जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिला प्रतिनिधि छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
डीपीओ राजेन्द्र बांगरे ने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के संबंध मे विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए बाल विवाह के कानूनी पहलुओं और उसके दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला। सीएलएफ की अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल ने नारी हिंसा पर उद्धरण सहित अपने उदबोधन मे जागरूक होने की आवश्यकता पर बल दिया। सीईओ प्रतिपाल बागरी ने बाल विवाह के विरूद्ध शपथ दिलाई व जेंडर आधारित हिंसा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी दी।
खेलो एमपी यूथ गेम्स के सफल आयोजन हेतु बैठक आज
संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 के सफल आयोजन के लिए 28 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
राज्यमंत्री श्रीमती बागरी आज सतना आयेंगी
प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी 28 नवम्बर को प्रातः 6.30 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना आयेंगी।
जन समस्या निवारण शिविर आज
मैहर जिले के बदेरा बस स्टैण्ड परिसर में 28 नवम्बर को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में मैहर जिले के सभी विभाग के जिला, अनुभाग स्तर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण उसी दिन होगा।