सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हिंसा की रोकथाम के लिए ’हम होंगे कामयाब’ अभियान 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 के सभी विभागों के समन्वय से जिला प्रशासन की ओर से समस्त जिले में चलाया जा रहा है। बुधवार को अभियान अंतर्गत शासकीय कन्या इंदिरा महाविद्यालय सतना में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश श्रीमती पावस श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में महाविद्यालय की बालिकाओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम, पोक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम तथा सभी प्रकार की हिंसा के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही महिला थाना प्रभारी श्रीमती प्रियंका पाठक द्वारा बालिकाओं को महिला ऊर्जा डेस्क, बाल विवाह निषेध, छेड़छाड़ की होने वाली घटनाओं से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर में जिला विधिक सेवा जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी, महिला बाल विकास के सहायक संचालक श्यामकिशोर द्विवेदी, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक श्रीमती नीता श्रीवास्तव तथा महाविद्यालय के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर कांफ्रेंस 29 नवम्बर को
कमिश्नर राजस्व महाअभियान तथा विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद की अध्यक्षता में 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से कमिश्नर कार्यालय सभागार में कलेक्टर कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है। बैठक में कमिश्नर राजस्व कार्यों, पेयजल व्यवस्था तथा विकास कार्यों की जिलेवार समीक्षा करेंगे। बैठक में प्रातः 11 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक संवेदनशील विषयों पर कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की संभागीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे से दोपहर एक बजे तक राजस्व महाअभियान एवं वन व्यवस्थापन की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में पेयजल व्यवस्था, समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन, प्रधानमंत्री आवास योजना, गौशाला निर्माण, बिजली की आपूर्ति, खनिज राजस्व वसूली तथा छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की जाएगी। बैठक में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की भी जिलेवार समीक्षा की जाएगी। संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
————–14