सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ 21वीं पशु संगणना 2024 कार्यक्रम अन्तर्गत भारत सरकार, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय एवं संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर अनुराग वर्मा के मार्गदर्शन में 21वीं पशु संगणना 2024 का प्रारंभ किया गया है। उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. प्रमोद शर्मा ने बताया कि सतना जिले के 5 विकासखण्डों के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के 166 वार्डो तथा 1248 ग्रामों में निवासरत 3 लाख 86 हजार 35 परिवारों के पास उपलब्ध समस्त पशु/पक्षियों की गणना, घर-घर जाकर की जायेगी। जिले के 36 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी तथा 84 गौसेवक प्रगणक का कार्य आनलाईन ऐप स्पअमेजवबा ब्मदेने 2024 टमतेपवद 1.5 के माध्यम करेंगे तथा 17 पशु चिकित्सक पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे। उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि समस्त प्रगणक तथा सुपरवाईजरों ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। 20वीं पशु संगणना के अनुसार सतना जिले में गौवंश 342249, भैंस वंश 175465, भेंड 17034, बकरा-बकरी 201692, सूकर 4612, कुल 741052 पशुधन उपलब्ध था।
राजस्व महाअभियान में षिविर में मौके पर 7 लोगों के हुए नामांतरण
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर कठहा में मौके पर उपस्थित राजस्व अधिकारियों ने 7 काश्तकारों के फौती नामांतरण के प्रकरण निपटाये। जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, एसडीएम आरती यादव की उपस्थिति में आयोजित लोक कल्याण शिविर और राजस्व महाअभियान में शिविर में प्राप्त 7 नमांतरण के आवेदनों का मौके पर निराकरण राजस्व अधिकारियों ने किया। तहसीलदार आरडी साकेत ने बताया कि कठहा ग्राम के मंगल पिता ईश्वरदीन अहीर, सुख निधान, राजेन्द,्र राधा पिता रामसुन्दर काछी, कुशल कोल, छोटेलाल कोल पिता माधौ कोल, बाल गोविन्द, पुष्पा पिता सरमन चर्मकार, रामबली सरोज, मानवती, पूजा पिता रामाश्रय चौधरी, रामकलेश, शकुंतला, गोमती, संगीता पिता रामकृपाल साकेत, पेशुन, नीलू पिता बुद्धा कोल के 7 नामांतरण प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया।