-
पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने भी कारखाने में पहुंच कर देखा जखीरा
-
मिलावटी इंजन आयल बनाने की फैक्ट्री लाखों का माल जप्त
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में मिलावटी सामानों की बिक्री कर उपभोक्ताओं को चूना लगाने का काम शहर के कुछ कारोबारी लम्बे समय से कर रहे हैं, इसकी भनक लगने पर मिलावटी और नकली इंजन आयल बनाने वाले अवैध फैक्ट्री में सतना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर छापामार कार्रवाई की, जो शाम तक जारी रही। नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा यह छापामार कार्रवाई की गई जिसमें भारी मात्रा में मिलावटी आयल जब्त किया गया है। शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत पंजाबी मोहल्ला के जमुना कालोनी में अवैध रूप से यह फैक्ट्री और गोदाम संचालित था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम बनाकर दोपहर में छापामार कार्रवाई की है। मौके पर थाना प्रभारी एसएम उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। सूचना मिलने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव भी गोदाम पहुंच गए और मौके का मुआयना करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि यहां पर नकली आयल और कुछ ब्रांडेड आयल कंपनी के नाम पर मिलावटी आयल बनाने का खेल काफी लंबे समय से चल रहा था जिसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर धावा बोलते हुए आयल जब्ती की कार्रवाई की। इसके साथ ही फैक्ट्री व गोदाम संचालक जगविंदर दर सिंह के 26 वर्षीय बेटे जगदीप सिंह को भी मौके से हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
अवैध फैक्ट्री में पैकिंग का भी काम होता था
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पंजाबी मोहल्ले में इस अवैध फैक्ट्री में छोटे से लेकर बड़े खाली कैन भी मिले हैं जिसमें मिलावटी आयल रिफिलिंग कर सील और लेबल लगाकर बाजार में बेच दिया जाता था। छापामार कार्रवाई में जो आयल मिला है उसका उपयोग वाहनों में इंजन आयल सहित अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता था। इस घटिया और नकली आयल से वाहनों के इंजन में भी खराबी होने की संभावना बनी रहती है। पुलिस द्वारा नकली आयल की जब्ती बनाकर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही फैक्ट्री संचालक जगविंदर सिंह की भी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।