Massive collision between bus and truck in pakur so far 16 people killed and more than 30 injured: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ पाकुड़ जिले से भीषण सड़क हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 30 से अधिक घायल हुए हैं, जिनमें से 17 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के कमरडीहा गांव के समीप एक यात्री बस और ट्रक में सुबह भीषण टक्कर हो गई। गैस लदे सिलेंडर और बस के बीच सीधी टक्कर में बस में सवार कई लोग अंदर ही फंस गये। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने गैस कटर की मदद से फंसे लोगों और शवों को बाहर निकाला। पाकुड़ पुलिस के मुताबिक इस हादसे के पीछे ड्राइवर का तेज गति से गाड़ी चलाना और घने कोहरे की वजह के खराब विजिबिलिटी अहम वजह रही।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में शामिल यात्री बस बरहरवा से जसीडीह जा रही थी। वहीं अमड़ापाड़ा की ओर से गैस सिलिंडर से लदा एक ट्रक लिट्टीपाड़ा की ओर जा रहा था। तेज गति और कुहासे के कारण ट्रक और बस के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। यात्री बस में करीब 40 से 50 लोग मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएससी अस्पताल, अमड़ापाड़ा ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पाकुड़ के डीसी वरुण रंजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और फिर अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल जाना। गंभीर रुप से घायलों को तुरंत दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया।