Thursday , January 16 2025
Breaking News

National: स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे संजय सिंह, मारपीट के बाद पहली बार की मुलाकात

National general sanjay singh reached swati maliwals house met for the first time after the fight: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मिलने घर पर आप सांसद संजय सिंह पहुंचे। संजय सिंह पहले आप नेता है, जो स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना के बाद मिले हैं। उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में बदसलूकी हुई थी। उनके साथ मारपीट की यह घटना अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार ने की थी।

संजय सिंह जब स्वाति मालीवाल से मिलने के लिए पहुंचे तो उनके साथ दिल्ली महिला आयोग की सदस्य वंदना सिंह भी थीं। स्वाति मालीवाल के घर पर ही दोनों लोगों पहुंचे थे।

मीडिया से दूर हैं स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल सीएम हाउस में बदसलूकी की घटना होने के बाद से मीडिया से बातचीत नहीं कर रही हैं। वह किसी से भी मेल या फोन से संपर्क में नहीं हैं। वह मौजूदा समय में आप की राज्यसभा सांसद हैं। उन्होंने दिल्ली महिला आयोग की भी जिम्मेदारी निभाई थी।

पुलिस से नहीं की शिकायत

पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सीएम हाउस से स्वाति मालीवाल चलकर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंची थी। उन्होंने बताया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सहायक वैभव कुमार ने सीएम हाउस पर ही उनके साथ बदसलूकी की है। उन्होंने अभी तक इस घटना की कोई लिखित शिकायत नहीं की है।

About rishi pandit

Check Also

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की चौथी लिस्ट

नई दिल्ली द‍िल्‍ली चुनाव के ल‍िए बीजेपी ने चौथी सूची जारी कर दी है. पार्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *