- बलावनी और टर्राखुर्द के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली का अचानक संतुलन बिगड़ गया और ये नहर में गिर गई
- सड़क से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह ट्रैक्टर ट्राली में दबे लोगो को बाहर निकाला
- हादसे में दो भाई बहन और दो महिलाओं की मौत हो गई
Madhya pradesh sheopur accident in sheopur tractor trolley of a family fell into chambal canal four dead 7 injured: digi desk/BHN/श्योपुर/ बच्चे का मुंडन कराने के लिए माता मंदिर पर जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली बुधवार को सूखी पड़ी चंबल नहर में गिर गई। हादसे में दो भाई बहन और दो महिलाओं की मौत हो गई। सात लोग घायल हो गए, चारों आपस में रिश्तेदार हैं। हादसा बुधवार की दोपहर ढाई बजे के आसपास ढोढर थाना क्षेत्र में चंबल नहर रोड पर बलावनी और टर्राखुर्द गांव के बीच में घटित हुआ।
पुलिस के मुताबिक ग्राम खिरखिरी निवासी भूर सिंह माली के बेटे का मुंडन कार्यक्रम श्यामपुर क्षेत्र स्थित टोड़ी वाली माता मंदिर पर होना था। बुधवार को परिवार और रिश्तेदार दो ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर माता मंदिर के लिए रवाना हुए। चंबल नहर रोड से गुजरते समय बलावनी और टर्राखुर्द के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली का अचानक संतुलन बिगड़ गया और ये नहर में गिर गई।
सड़क से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह ट्रैक्टर ट्राली में दबे लोगो को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में जितेंद्र उम्र 10 वर्ष पुत्र हुकुमा माली, रचना उम्र 16 वर्ष पुत्री हुकुम माली निवासी खिरखिरी, पूनी बाई उम्र 36 वर्ष पत्नी केदार माली तथा कल्ली माली उम्र 30 वर्ष पत्नी भंवरपाल माली निवासी दंगलीपुरा शामिल है।
ये हुए घायल
भूर सिंह पुत्र हुकुम माली, आरती उम्र 13 वर्ष पुत्री हुकुम माली, संजा उम्र 15 वर्ष पुत्री हुकुम माली, लक्ष्मी उम्र 20 वर्ष पत्नी सोनू माली, रामश्री उम्र 25 वर्ष पत्नी लख्मीचंद, शिवानी उम्र 16 वर्ष पुत्री छोटू माली, लीला उम्र 36 वर्ष पत्नी छोटू माली निवासी खिरखिरी शामिल है।