- माधवी राजे सिंधिया का निधन
- ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार
- माधवी राजे का दिल्ली में चल रहा था उपचार

Madhya pradesh gwalior gwalior news information about the dead of madhavi raje scindia mother of union minister jyotiraditya scindia was admitted in delhi aiims: digi desk/BHN/ग्वालियर/ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया। 75 वर्षीय माधवी राजे लंबे समय से बीमार थीं। बीते दो माह से वह दिल्ली के एम्स में ही भर्ती थीं और यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार गुरुवार को ग्वालियर में किया जाएगा।
बुधवार को उनकी पार्थिव देह ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल्ली स्थित निवास पर रखी गई, जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शिवराज सिंह ने दुख जताते हुए कहा कि वह सक्रिय राजनीति में नहीं थीं लेकिन ग्वालियर की जनता की चिंता उन्होंने हमेशा की। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और दिग्विजय सिंह सहित कई विशिष्ट लोगों ने शोक जताया है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की पूर्व ‘राजमाता’ माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है। पिछले दो महीने से उनका दिल्ली के AIIMS अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने आज सुबह 9.28 बजे दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली।
लंबे समय से बीमार थीं
पांच मई को उनका स्वास्थ्य अत्यधिक बिगड़ने की सूचना मिलने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र गुना में प्रचार के दौरान ही दिल्ली रवाना हो गए थे। गुरुवार सुबह 10 बजे पार्थिव देह नई दिल्ली एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना की जाएगी।
दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक अंतिम दर्शनों के लिए रानी महल में रखी जाएगी। कटोराताल स्थित थीम रोड पर स्थित अम्मा महाराज की छतरी में राजमाता विजयाराजे सिंधिया व स्व. माधव राव सिंधिया की समाधि के पास ही शाम पांच बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राजमाता व माधव राव सिंधिया के समाधि के पास होगा अंतिम संस्कार
थीम रोड पर स्थित अम्मा महाराज की छतरी में राजमाता विजयाराजे सिंधिया व पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की समाधि हैं। इसी स्थान पर मां-बेटे का अंतिम संस्कार हुआ था। इनके पास ही माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा।
शाही परिवार से आती हैं माधवी राजे
माधवी राजे नेपाल के शाही परिवार की थीं। उनके दादा और राणा राजवंश के प्रमुख जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री भी रहे थे। वे कास्की व लमजुंग के महाराजा और गोरखा के सरदार रामकृष्ण कुंवर के पैतृक वंशज थे।
माधवी राजे को विवाह से पहले राजकुमारी किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी जाना जाता था। ग्वालियर राजपरिवार के माधवराव सिंधिया से आठ मई 1966 को माधवी राजे का विवाह हुआ था। विवाह दिल्ली से संपन्न हुआ था। बारात के लिए ग्वालियर से दिल्ली के बीच विशेष ट्रेन भी चलाई गई थी।