Thursday , January 9 2025
Breaking News

MP: विश्वविद्यालय में होगा 1 साल का MBA-MCA, 4 साल UG करने वाले विद्यार्थियों को होगा फायदा

Madhya pradesh bhopal bhoj open university there will be 1 year mba mca in university students doing 4 years ug will benefit: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय लगातार अलग-अलग पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। अब चार साल का स्नातक जैसे इंजीनियरिंग आदि करने वाले छात्र-छात्राओं को एक साल का MBA और एक साल का MCA पाठ्यक्रम इसी सत्र में शुरू किए जाएंगे। साथ ही भोज विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा 32 पाठ्यक्रमों को संचालन की अनुसंशा मिल गई है। इनमें 23 पाठ्यक्रम मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से तथा नौ कोर्स ऑनलाइन मोड से संचालित किए जाएंगे। इनमें अधिकतर प्रबंधन तथा कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रम शामिल हैं।

भोज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय तिवारी ने बताया कि इन कोर्सेस के लिए विवि जल्द प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। संचालित होने वाले इन पाठ्यक्रमों में एमबीए तथा एमसीए पाठ्यक्रम के अलावा डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन प्रबंधन, ट्रैवल और टूरिज्म मैनेजमेंट आदि शामिल हैं। कुलपति प्रो. संजय तिवारी ने बताया कि इन 32 पाठ्यक्रमों के संचालन की अनुशंसा प्राप्त हुई है। इन पाठ्यक्रमों में स्टेम एमबीए मध्यप्रदेश में एक मात्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय में ही संचालित होने वाला है। इन कोर्सेस से प्रदेश के विद्यार्थियों को प्रबंधन तथा कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा तथा ऑनलाइन माध्यम से अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा। इससे उच्च शिक्षा में नामांकन अनुपात में भी वृद्धि दर्ज होगी। ध्यान रहे कि मध्यप्रदेश भोज मुक्त विवि भोपाल का एक मात्र शासकीय ए ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय है।  

पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या रहेगी सीमित
प्रो. संजय तिवारी ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या भी सीमित होगी। यह सभी पाठ्यक्रम व्यावसायिक हैं तथा विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होंगे। तिवारी ने बताया कि ग्रामीण प्रबंधन, जनजातीय प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन, इवेंट मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, साइबर कानून, डिजाइन थिंकिंग और स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन जैसे विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा शामिल है।

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच चंबल नदी पर बनेगा हैंगिंग ब्रिज

भिंड मध्य प्रदेश के भिंड को उत्तर प्रदेश के इटावा को जोड़ने वाले चंबल नदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *