Sunday , July 6 2025
Breaking News

Satna: कलेक्टर ने भरजुना में किया स्मार्ट क्लास एवं लघु विज्ञान केन्द्र का शुभारंभ

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरजुना में स्मार्ट क्लास एवं लघु विज्ञान केन्द्र का शुभारंभ किया। भरजुना में सामाजिक उत्तर दायित्व (सीएसआर) के तहत बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा विद्यालय को यह उपलब्धि प्रदान की गई है।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि स्मार्ट क्लास और लघु विज्ञान केन्द्र के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई का अच्छा माहौल मिलेगा और बच्चों को पुस्तकों की अपेक्षा चित्रण की सरल भाषा के माध्यम से आसानी से अधिक ज्ञानार्जन हो सकेगा। कार्यक्रम में विद्यालय के 9 प्रतिभाशाली छात्रों को पुरुस्कृत किया गया तथा कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों ने प्रांगण में पौधरोपण किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, बिरला कॉर्पोरेशन के यूनिट हेड भास्कर भट्टाचार्य, प्राचार्या वंदना बोस, साधना त्रिपाठी एवं बाएफ परियोजना के रामगनेश गुप्ता भी उपस्थित थे।

बिना सम्मति संचालित उद्योग 31 मार्च तक ले सकेंगे पर्यावरणीय स्वीकृति

राज्य शासन द्वारा ’विवाद से विश्वास योजना’ लागू कर बिना सम्मति संचालित उद्योगों को 1 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक सम्मति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उद्योगों के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाकर लागू किए गए हैं।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरणीय अधिनियमों में उद्योगों को व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए पहली बार दी जाने वाली सम्मति, प्राधिकार एवं पंजीयन आवेदन प्राप्त होने के बाद 30 कार्य दिवस में निर्णय नहीं होने और बोर्ड में लंबित होने पर स्वतः प्रावधिक सम्मति/प्रावधिकार माना जायेगा। यह प्रावधिक सम्मति नियमित सम्मति/प्रावधिकार जारी होने की तिथि तक वैध रहेगी।
बोर्ड द्वारा खनिज नियम 1996 की अनुसूची 1 और 2 में उल्लेखित चार हैक्टेयर तक 19 माइनर मिनरल खादानों की सम्मति और नवीनीकरण प्रकरणों की निराकरण की शक्तियाँ क्षेत्रीय अधिकारियों को प्रत्यायोजित की गई हैं। इनमें अनुसूची 1 में विनिर्दिष्ट खनिज आकारीय पत्थर, ग्रेनाइट, संगमरमर, डोलेराइट और अन्य आग्नेय तथा परिवर्तित चट्टानें, जिन्हें काट और तराश कर ब्लाक्स, स्लेब्स बनाने के लिये किया जाता है, भवन निर्माण सामग्री के रूप में उपयोग में लाया जाने वाला चूना पत्थर, फ्लेग स्टोन, गिट्टी बनाने वाला पत्थर बेन्टोनाइट/फुलर्स अर्थ और पत्थर से निर्मित की गई रेत शामिल है।

सर्विस यूटिलिटी लाइन डालते समय रोड कटर से ही करें सड़क की खुदाई

नगरीय क्षेत्रों में पेयजल एवं सीवेज पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। सर्विस यूटिलिटी जैसे गैस पाइप लाइन, टेलीफोन लाइन बिछाने के लिये भी नगरीय निकाय द्वारा एनओसी दी जाती है। इस संबंध प्रमुख अभियंता नगरीय प्रशासन एवं विकास ने सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि पक्की सड़कों में सर्विस यूटिलिटी लाईन डालते एवं सड़क की खुदाई करते समय केवल रोड कटर का ही उपयोग किया जाये। कटिंग के समय यह ध्यान रखा जाये कि सड़क का भाग असमान तरीके से न कटे। एचडीडी (होरिजोन्टल डायरेक्शनल ड्रिलिंग) तकनीक से भी सर्विस यूटिलिटी बिछायी जा सकती है। इससे सड़क खोदने की आवश्यकता नहीं होती।

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए एक और केन्द्र निर्धारित

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार एक अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र निर्धारित किया गया है। कलेक्टर द्वारा तहसील नागौद अंतर्गत सहकारी विपणन संस्था मर्यादित नागौद (द्वितीय केन्द्र) उपार्जन स्थल उसरार को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्र में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2021-22 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जायेगा।

प्राकृतिक आपदा पीड़ित 5 परिवारों को सहायता

रघुराजनगर तहसील के प्राकृतिक आपदा से पीड़ित 5 परिवारों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। जिसमें सर्पदंश से पीड़ित 3 प्रकरणों में 12 लाख एवं पानी में डूबने से मृत्यु होने पर 2 प्रकरणों में 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
राजस्व विभाग के आरबीसी 6-4 के प्रावधान के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरेश कुमार गुप्ता ने जैतवारा निवासी नत्थी रैदास को पति, खम्हरिया निवासी पुष्पेन्द्र डोहर को पुत्र एवं मिठाईलाल कोरी को पुत्र की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर तथा दिदौंध निवासी परषोत्तम मवासी को पुत्र एवं रमकीबाई को पुत्र की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर प्रत्येक को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *