7637 लोगों को पहला डोज व 447 व्यक्तियों को लगा कोविड.19 टीके का दूसरा डोज
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ जिले में एक बार फिर से कोरोना वायरस की आमद आने वाले संकट का संकेत दे रही है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को जिले में कोरोना के 8 नये मरीज सामने आये हैं।
नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।
साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निदेर्शों का पालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले में कोरोना वायरस के 8 नये मरीज मिले हैंं तथा 2 मरीज स्वस्थ्य हुये है। अब तक कुल 3606 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 3533 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, एक्टिव केस की संख्या 31 है।
कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में बुधवार को सतना शहरी क्षेत्र में 1110, मैहर में 1010, अमरपाटन में 1226ए उचेहरा में 705, सोहावल में 839, मझगवां में 428, रामपुर बघेलान में 932, रामनगर में 711, नागौद में 676 कुल 7637 व्यक्तियों को टीके का प्रथम डोज लगाया गया एवं 447 व्यक्तियों को टीके का दूसरा डोज लगाया गया।