Wednesday , October 9 2024
Breaking News

Satna: सतना से बरेठिया तक रेल लाइन की टेस्टिंग आज, जबलपुर से स्पेशल ट्रेन से आएंगे अधिकारी-कर्मचारी

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ ललितपुर-सिंगरौली न्यू रेल प्रोजेक्ट के तहत सतना-पन्ना रेलखंड में सतना से बरेठिया स्टेशन तक बिछाई गई लाइन का सीआरएस निरीक्षण व स्पीड ट्रायल आज बुधवार को होगा। इस निरीक्षण से यह देखा जाएगा कि नवनिर्मित ट्रैक ट्रेनों के संचालन के लिए फिट है अथवा नहीं। निरीक्षण के लिए 11 कोच की स्पेशल ट्रेन सुबह सतना पहुंचेगी। मशीनरी से लैस गाड़ी में कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी मनोज आरोरा, डीआरएम विवेकशील और करीब एक सैकड़ा अधिकारी- कर्मचारी जांच करने पहुंचेंगे।

मुख्त्यारगंज फाटक के पास की गई टै्रक की रंगाई-पुताई

मंगलवार को स्थानीय अधिकारी तैयारी में व्यस्त रहे। मुख्त्यारगंज फाटक के पास पन्ना लाइन के ट्रैक की रंगाई-पुताई कराई गई। इस सेक्शन की करीब 19 किलोमीटर है, जिसमें स्टेशन बिल्डिंग, बड़ेब्रिज, छोटे ब्रिज व लेवल क्रासिंग, सिंग्नलिंग, यार्ड, शामिल है। रेलखण्ड पर रेल ट्रैक, स्टेशन बिल्डिंग, मेजर माइनर ब्रिजों, लेवल क्रॉसिंग व यार्ड का संरक्षा की दृष्टि से सघन निरीक्षण किया जाएगा। यदि निरीक्षण सफल रहा तो यह पहला मौका होगा जब सतना से पन्ना तरफ ट्रेन संचालन शुरु हो सकेगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिसम्बर तक नागौद तक काम पूरा हो जाएगा। अगले वर्ष नागौद तक पैसेंजर ट्रेन चल सकती है। ज्ञात हो कि सतना से बरेठिया खंड तक दो नए स्टेशन करही व बरेठिया भी तैयार हो चुके हैं। ट्रैक में विद्युतीकरण काम चल रहा है ऐसे में स्पीड ट्रायल डीजल इंजन से होगा।

9 घंटे सीआरएस टीम करेगी जांच

सतना स्टेशन में 11 कोच की सीआएस स्पेशल ट्रेन सुबह 7.30 बजे आएगी। सीआरएस सुबह 8 बजे कंस्ट्रक्शन व डिवीजन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 8.30 पर निरीक्षण ट्रेन स्टेशन से चलेगी और 8.45 पर एलसी गेट नं. 387 मुख्त्यारगंज फाटक पहुंचेगी। निरीक्षण स्पेशल यहां से खाली बरेठिया चली जाएगी और सीआरएस सतना यार्ड से जुड़ी नई रेललाइन का निरीक्षण सुबह 9 बजे से शुरू करेंगे। साढ़े 9 बजे मेजर ब्रिज 4,14,15 एवं करही स्टेशन यार्ड का दोपहर 1 बजे तक निरीक्षण होगा। आधे घंटे के लंच के बाद मोटर ट्राली में बैठकर शाम साढ़े 4 बजे बरेठिया स्टेशन पहुंच कर सीआरएस निरीक्षण करेंगे। शाम 5 बजे सीआरएस स्पीड ट्रायल करते हुए साढ़े 5 बजे सतना आएंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का कार्य रही सरकार-सांसद गणेश सिंह

रामनगर में महिला सम्मेलन कार्यक्रम में हुए शामिल सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सांसद गणेश सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *