Saturday , May 17 2025
Breaking News

Satna: पीजी कॉलेज के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा शासकीय पीजी कॉलेज सतना के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस अनुसूचित जाति पो0 मै0 छात्रवृत्ति एमपी टॉस पोर्टल में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2021-22, वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 पो0 मै0 छात्रवृत्ति नाट वेरिफाई रिपोर्ट पोर्टल से प्राप्त करने पर संस्था एवं संस्था से संबद्ध अशासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित वर्ग के कुल 59 विद्यार्थियों के आवेदनों को नाट वेरिफाई करने पर जारी किया गया है। जिससे अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थी छात्र योजना से वंचित हो गये हैं। कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस का जबाव 3 दिवस के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। नोटिस का जबाव समय-सीमा तथा समाधानकारक नहीं प्राप्त होने के दशा में एक पक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

6 लोगों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

मैहर जिले में ताला थाना अंतर्गत उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता अलोक खरे एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के निर्देशन मे टीम बनाकर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दी गई दबिश के दौरान अवैध मदिरा के निर्माण और संग्रहण पर कार्यवाही की गई। इस मामले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के अंतर्गत 6 लोगों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण कायम किये गये है।
कार्यवाही में थाना ताला अंतर्गत मुकुंदपुर निवासी संतोषी साकेत के कब्जे से 90 किलो महुआ लाहन, सुशील साकेत के कब्जे से 120 किलो महुआ लाहन, पुष्पेन्द्र साकेत के कब्जे से 180 किलो महुआ लाहन, महावली के कब्जे से 150 किलो महुआ लाहन एवं 8 लीटर हाथभट्टी और ग्राम ललितपुर निवासी गुड्डू मांझी के कब्जे से 135 किलो महुआ लाहन एवं 13 लीटर हाथभट्टी तथा नीता मांझी के कब्जे से 30 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया है। इस कार्यवाही में जब्त की गई 705 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 31 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की गई है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सतना एवं मैहर जिले अंतर्गत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में अवैध मदिरा विनिर्माण, संग्रहण विक्रय एवं परिवहन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *