रामनगर में महिला सम्मेलन कार्यक्रम में हुए शामिल


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सांसद गणेश सिंह ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का कार्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। रामनगर के अंशिका गार्डन में आयोजित महिला सम्मेलन कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं एवं लाडली बहना योजना की हितग्राहियों को संबोधित कर रहे थे। सांसद श्री सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं में स्व-सहायता समूह की महिलायें बैंक द्वारा ऋण प्राप्त कर विभिन्न आजीविका गतिविधियां संचालित कर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उनके हित के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से स्व-सहायता समूह की महिलाओं और लाडली बहना योजना की हितग्राही को कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल उपस्थित रहे।
मैहर जिले में रोजगार मेला आज
जिला रोजगार कार्यालय सतना एवं शासकीय आईटीआई कॉलेज मैहर के सहयोग से 9 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शासकीय आईटीआई कॉलेज सरला नगर रोड, कृषि उपज मंडी के पास मैहर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी पुरुष एवं महिला बेरोजगार आवेदक मूल अंकसूची एवं उसकी छायाप्रति, निवास प्रमाण-पत्र, वोटर आईडी या आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में कंपनी वैकमेट इंडिया लिमिटेड धार में ट्रेनी, आटोमोबाइल सेक्टर अहमदाबाद, गैवीनाथ बायोटेक, क्युकार्ट प्राइवेट लिमिटेड फ्लिपकार्ट, मेघना मोटर्स सतना, लिंकअप ग्रुप मैहर एवं सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग एकेडमी तथा अन्य कंपनिया शामिल होंगी। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी निर्धारित योग्यता में 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रानिक में पास के साथ तथा उम्र 18 से 37 वर्ष तक की उम्र के आवेदक सम्मिलित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर आज
विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम एवं कार्यपालन अभियंता द्वारा बताया गया कि जिले के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को जिनके द्वारा वितरण केन्द्र स्तर पर गलत विद्युत देयकों के सुधार अथवा मीटर आदि से संबंधित शिकायते की गई हो एवं उनका निराकरण लंबित हो। ऐसे उपभोक्ताओं के शिकायतो के निराकरण हेतु अध्यक्ष वृत्त स्तरीय विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के द्वारा शिविर का आयोजन 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक कार्यालय अधीक्षण अभियंता के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। जिसमें उपभोक्ता उपस्थित होकर लंम्बित शिकायतों के निराकरण हेतु अपना अभ्यावेदन 3 प्रतियों में प्रस्तुत कर सकते है। उपभोक्ताओं के आवेदनों पर सुनवाई की जाकर प्रकरण को निराकृत किया जायेगा।