Thursday , November 21 2024
Breaking News

Katni: मानसून के आने के संकेत, जिले के कई भागों में गरज-चमक के साथ बारिश

कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 10 जून को विभिन्न हिस्सों में बारिश रिकार्ड की गई। 9 जून की शाम को भी जिले के कई भागों में गरज चमक के साथ बारिश हुई थी। इससे कई स्थानों में विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई।

कटनी जिले में 1 जून से 10 जून तक कुल 38.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की कुल सामान्य वर्षा 1124.4 मिमी है। गतवर्ष इस अवधि में कुल वर्षा 0.4 मिमी दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जून को कुल 9 मिमी औसत वर्षा कटनी जिले में दर्ज की गई है।

तहसीलवार वर्षा का रिकार्ड

तहसीलवार दर्ज वर्षा अनुसार 10 जून को कटनी तहसील में 7.6मिमी, रीठी तहसील में 10.0 मिमी, बड़वारा तहसील में 1.0 मिमी, बरही तहसील में 11.0 मिमी, विजयराघवगढ़ तहसील में 0, बहोरीबंद तहसील में 15.6 मिमी, स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत 14.0 मिमी और ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत 13.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *