790 निरूद्ध बंदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निदेर्शानुसार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में जेल में निरूद्ध 790 बंदियों का जिला चिकित्सालय सतना के चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनको नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में हृदयरोग के 22, सुगर के 23, ब्लड प्रेशर के 86 तथा टी.बी. के 6 मरीज शामिल है। साथ ही महिला वार्ड की 37 महिलाओं एवं 9 बच्चों का भी महिला चिकित्सको द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में नेत्र, नाक, कान, गला सर्जिकल स्त्री रोग, क्षय रोग, शिशु रोग, दन्त रोग एवं फिजियोथेरेपिस्ट के विशेषज्ञ करीब 13 चिकित्सक शामिल थे।
जिला जज श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा सेन्ट्रल जेल सतना की साफ-सफाई, पाकशाला और बैरकों का निरीक्षण कर जेल की व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और बंदियों से जेल में रहने के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर जेल स्टाफ को सुधार के लिये निर्देशित किया। सचिव डीपी मिश्रा ने विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर जेल बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया। जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चैधरी ने 80 बंदियों को विधिक सलाह दी और 03 बंदी जिनके न्यायालय में पैरवी करने के लिये वकील नही थे, उनको शासन के व्यय पर नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान कर अधिवक्ता नियुक्त किए गए। जेल में निरूद्ध विचाराधीन ऐसे करीब 65 बंदी जिनको पूर्व में विधिक सहायता प्रदान की गई थी। उनके 14 पैनल अधिवक्ताओं ने जेल में उपस्थित होकर संबधित बंदियों को न्यायालयीन कार्यवाही की जानकारी दी। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकण की प्रशिक्षित मध्यस्थ डॉ. विद्या पाण्डेय, पैरालीगल वालेन्टियर्स, जेल अधीक्षक श्री चैरे एवं अभिमन्यु पाण्डेय उपस्थित रहे।