Tuesday , May 14 2024
Breaking News

Tikamgarh: महिला की आंखों के सामने नदी में समा गया पूरा परिवार

tragedi in tikmgarh: digi desk/BHN/ निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र स्थित जामनी नदी के पुल से एक ओमनी कार अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। इसमें सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों में से तीन की मौत हो गई। पृथ्वीपुर के रहने वाले एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों सहित पिता की मौत के बाद नगर में मातम छा गया। वहीं इस हादसे में मां को मामूली चोंटें आईं। तीन की मौत के बाद मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। मंगलवार देर रात हुई घटना के बाद दो शवों को रात एक बजे निकाल लिया गया। जबकि मासूम बच्चे के शव को ग्वालियर से आई एसडीआरएफ की टीम ने निकाला। प्रशासन द्वारा फिलहाल कोई शासकीय रूप से मदद नहीं की गई है।

गौरतलब है कि पृथ्वीपुर नगर के वार्ड क्रमांक 1 में रहने वाले 30 वर्षीय संदीप साहू अपनी 28 वर्षीय पत्नी अरूणा साहू, 8 वर्षीय बेटी तनु साहू और 5 वर्षीय बेटा कृष्णा साहू के साथ कार से इलाज कराने के लिए झांसी गए थे। इलाज कराकर साहू परिवार झांसी से पृथ्वीपुर की ओर लौट रहा था। इसी बीच मंगलवार की रात करीब 10 बजे जामनी नदी के पुल पर पहुंचते ही ओमनी कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। बहाव वाले इलाके में कार गिरने से डूब गई। इसके साथ ही उसमें सवार परिवार के सदस्य भी डूब गए। सामान्य जीवन यापन करने वाले परिवार के मुखिया की मौत के बाद अब लोगों ने कहा कि सरकार को मदद करना चाहिए।

पत्नी तैरकर बाहर निकली

ओमनी कार सहित उसमें सवार लोगों के डूबने के बाद पत्नी अरूणा साहू तैरना जानतीं थीं। वह तैरकर नदी के किनारे पर पहुंची। इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहनों को रोका और पूरी घटना से अवगत कराया। लोगों ने महिला अरूणा साहू की बात सुनते ही तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी देर रात तक घटना स्थल पहुंच गए । रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान बेटी तनु को तत्काल ही निकाल लिया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद देर रात करीब 1 बजे क्रेन भेजी गई। क्रेन से ओमनी कार को निकाला गया, जिसमें परिवार के मुखिया संदीप साहू मृतक अवस्था में फंसे हुए थे। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन बेटे का शव नहीं मिल सका था। इधर पत्नी अरूणा साहू का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए थे।

दोपहर में मिला बेटे का शव

टीकमगढ़ और सागर की एसडीआरएफ, होमगार्ड सहित अन्य गोताखोरों की टीम ने 5 वर्षीय मासूम कृष्णा साहू की खोजबीन शुरू कर दी थी, लेकिन देर रात तक गोताखोरों सहित अन्य टीमों के प्रयास के बाबजूद बालक को नहीं निकाला जा सका। पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार मुस्तैद रही। इसके बाद में प्रशासन ने ग्वालियर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और सुबह ग्वालियर से आई एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। दोपहर करीब 3 बजे मासूम बालक का शव नदी में मिला। इसके बाद दो मासूम बच्चों सहित पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

एक घर से उठीं तीन अर्थियां

राजशाही जमाने के इस पुल से नीचे गिरने के बाद परिवार में दो बच्चों सहित पिता की मौत के बाद नगर में मातम छाया हुआ है। कई दुकानदारों ने तो प्रतिष्ठान बंद कर दिए। वहीं मृतकों के घर पर प्रशासनिक अधिकारी सहित नेता पहुंचे और ढांढस बंधाया। शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद एक-एक करके शवों का अंतिम संस्कार किया गया। शवों का अंतिम संस्कार टेहरका रोड स्थित मुक्तिधाम में किया गया।

About rishi pandit

Check Also

MP: शराबी बेटा कर रहा था मारपीट, जान बचाने दो मंजिला छत से कूदी मां, घायल होने पर भी बेटे को किया माफ

Madhya pradesh damoh drunken son was beating his mother mother jumped from the two storey …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *