Sunday , December 22 2024
Breaking News

MP: बच्चे ने पानी समझकर एसिड पी लिया, 8 दिन बाद दम तोड़ा, रात में कूलर के पास रखी थी बोतल

Madhya pradesh indore indore newsa child drank acid mistaking it for water: digi desk/BHN /इंदौर/ छह साल के बच्चे की गलती से एसिड पीने से मौत हो गई। उसने आठ दिन पहले एसिड पी लिया था। इसके बाद से एमवाय में उसका उपचार चल रहा था। सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजन को शव सौंप दिया है। 

इंदौर के बाणगंगा में रहने वाले कैलाश अहिरवार के घर यह घटना घटी। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि कैलाश का पुत्र माखन (6) एमवाय में भर्ती था। माखन ने पांच मई की रात में गलती से पानी समझकर एसिड पी लिया था। पिता कैलाश ने बातचीत में बताया कि उनकी पत्नी रचना ने रात में दाल बाटी बनाई थी। रात करीब 12 बजे माखन बिस्तर पर अपने पिता के पास सो रहा था।

उसे प्यास लगी तो पिता ने पानी दे दिया और वह वापस सो गया। इसके बाद वह मां के पास नीचे सो गया और बाद में करीब डेढ़ बजे फिर से पानी मांगा। तब मां ने उसे पानी देकर सुला दिया। रात करीब तीन बजे के लगभग फिर से वह उठा उस समय उसने कूलर के पास रखी बोतल से पानी समझकर एसिड पी लिया और सो गया। कुछ देर बाद उसके गले में जलन हुई तो उसने मां रचना को उठाकर कहा कि उसे उल्टी आ रही है।

मां उसे बाथरूम ले गई। तब उसे उल्टी में बदबू आई तो रचना डर गई। पति को उठाया। पूछताछ में बच्चे ने बोतल का पानी पीने की बात कही। इसके बाद वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। पिता कैलाश ने बताया कि उसने दोपहर में साफ सफाई के लिए फेरी वाले से सर्फ ओर एसिड की बोतल ली थी। इसके बाद उसे कूलर के पास ही रख दिया था। उन्हें नहीं पता बेटा रात में कब उठा ओर उसने इस तरह से बोतल से एसिड पी लिया। माखन उनका इकलौता बेटा है। उसकी एक बड़ी बहन अंजलि है। 

About rishi pandit

Check Also

ग्वालियर में क्लासमेट की घिनौनी हरकत, बातचीत के बहाने होटल बुलाकर छात्रा से किया रेप, दी जान से मरने की धमकी

ग्वालियर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोचिंग में साथ पढ़ने वाली छात्रा को युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *