Sunday , December 22 2024
Breaking News

MP: कैदखाना, आमद, जुर्म…मध्यप्रदेश पुलिस की डिक्शनरी से उर्दू और फारसी के 69 शब्द होंगे गायब

Madhya pradesh bhopal mp news madhya pradesh police replaced urdu farasi words hindi language: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय अपराध अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पवन कुमार श्रीवास्तव ने सभी पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक जिला, रेल और अजा को पत्र लिखा है। इसमें उर्दू-फारसी के 69 शब्दों की जगह हिंदी के शब्दों का प्रयोग करने के लिए लिखा गया है। उन्होंने लिखा कि पुलिस की वर्तमान कार्रवाइयों में उर्दू और फारसी आदि भाषा के शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है।

उन्होंने लिखा कि शासन ने अपेक्षा की है कि गैर हिंदी शब्दों की जगह हिंदी शब्दों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग अपनी कार्रवाई में अधिक करें। इसके साथ में उन्होंने 2022 में शासन की रतफ से पुलिस मुख्यालय को लिखे पत्र की कॉपी भी शेयर की, जिसमें 69 उर्दू और फारसी के शब्दों के साथ उनकी जगह उपयोग करने वाले शब्दों का भी उल्लेख किया गया है। 

बता दें उर्दू और फारसी की जगह हिंदी शब्दों का उपयोग को लेकर प्रदेश सरकार दो साल से प्रयास कर रही है। लेकिन इस पर अमल नहीं हो पा रहा है। अब पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को जिला पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते आदेश जारी किए हैं।

अभी प्रचलित शब्द, हिंदी के शब्द जिनका प्रचलन हो

  • ताजिरात-ए-हिंद- भारतीय दंड संहिता/विधान
  • जाप्ता फौजदारी- दंड प्रक्रिया संहिता
  • अदालत- न्यायालय
  • अदम चैक- असंज्ञेय, पुलिस हस्तक्षेप, अयोग्य अपराध की सूचना
  • कैदखाना- बन्दी गृह
  • जुर्म-दफा- अपराध, धारा 
  • हाजिर/गैरहाजिर- उपस्थित/अनुपस्थित
  • तफ्तीश/तहकीकात- अनुसंधान/जांच, विवेचना
  • आमद/रवाना,रवानगी- आगमन, प्रस्थान
  • तहरीर- लिखित/लेखीय विवरण
  • इस्तगासा- दावा, परिवाद
  • इत्तिला/इत्तिलान- सूचना/सूचनार्थ
  • इमरोजा- आज दिनांक 
  • इमदाद,मदद- सहायता
  • तामील/अदम तालीम- सूचित/सूचित न होना 
  • म्याद- समय सीमा, अवधि
  • इरादतन- साशय
  • कब्जा- आधिपत्य
  • खारिज/खारिजी/रद्द- निरस्त/निरस्तीकरण
  • खून आलूदा- रक्त रंजित, रक्त से सना हुआ
  • खैरियत- कुशलता
  • गवाह/गवाहान- साक्षी/साक्षीगण
  • गुजराशि- प्रार्थना, निवेदन
  • गिरफ्तार/हिरासत- अभिरक्षा
  • चश्मदीद,गवाह- प्रत्यक्षदर्शी, साक्षी
  • बयान- कथन
  • जमानत/मुचलका- प्रतिभूति/बंधपत्र
  • जब्त- अभिग्रहण, अधिग्रहण
  • तत- अंतर्गत
  • जख्म/जख्मी/मजरूब- चोट,घाव/घायल, आहत
  • ताकीद/हिदायत- चेतावनी, समझाइश
  • तफतीश कुनिन्दा- विवेचक, अनुसंधानकर्ता,अन्वेषक
  • तब्दील- परिवर्तित, परिवर्तन
  • थाना हाजा- आरक्षी केंद्र पर उपस्थित
  • दस्तावेज- प्रपत्र, अभिलेख
  • दस्तयाब- खोज लेना, बरामद
  • दीगर- अन्य, दूसरा
  • नकबजनी- गृहभेदन, सेंधमारी
  • मौका ए वारदात- घटना स्थल
  • नजीर- दृष्टांत
  • परवाना- परिपत्र, अधिपत्र
  • फरियादी- आवेदक, शिकायतकर्ता
  • फौत- मृत्यु
  • फैसला- निर्णय
  • सजा/बरी- दोष सिद्ध/दोष मुक्त
  • मुकीम- रूकना, ठहरना
  • माकूल- उचित
  • मुल्जिम/मुजरिम- आरोपी/अपराधी
  • मसरूका- संपत्ति
  • मुतफर्रिक- विविध
  • मर्ग- अकाल मृत्यु
  • मंजूरशुदा- स्वीकृत
  • शिनाख्त- पहचान
  • सहवन- भूलवश, त्रुटिवश
  • सबूत- साक्ष्य, प्रमाण
  • सकुनत/साकिन- पता/निवास
  • संगीन- गंभीर
  • हलफनामा- शपथ पत्र
  • हिकमत अमली- विवेकानुसार
  • हमराह- साथ में 
  • हस्बजेल- उपरोक्तानुसार, के अनुसार 
  • कत्ल/कातिल/कतिलाना- हत्या,वध/हत्यारा/प्राणघातक
  • आला जरब, आला जरर, आला ए कत्ल- घटना, अपराध या हत्या में प्रयुक्त हथियार
  • गोस्वारा- नक्शा 
  • दस्तंदाजी/अदम दस्तंदाजी- संज्ञेय/असंज्ञेय

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत

शिवपुरी मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *