Sunday , December 22 2024
Breaking News

मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए एटीसी भवन का किया लोकार्पण

इंदौर
नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने रविवार को देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए एयर टैफिक कंट्रोल(एटीसी) भवन का लोकार्पण किया। यहां वे कुछ देर तक एटीसी की सीट पर बैठे और सामने खड़े विमान के पायलट से बात की। उन्होंने कहा यह मेरा पहली बार जब मैं एटीसी की सीट पर बैठा हूं।

मंत्री नायडू ने इसके साथ ही यहां नए फायर स्टेशन और एयरपोर्ट को जीरो वेस्ट बनाने के लिए तैयार गार्बेज प्लांट का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद रहे।
 
नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने इंदौर में कहा कि पहली बार इंदौर आना हुआ, सांसद सबसे ज्यादा दिल्ली में मिलते हैं और इंदौर की चर्चा करते है। इंदौर स्वच्छता में देश मे नंबर वन है। इसको देखने की इच्छा थी, आज स्वच्छता के शहर को देख लिया, इंदौर में नए एटीसी टावर का लोकार्पण किया है।

सिंहस्थ से पहले नया टर्मिनल बनाएंगे
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की चार माह में 55 लाख कैपिसिटी करेंगे, जल्द ही सिंहस्थ से पहले नया टर्मिनल बनाएंगे, इसकी प्लानिग शुरू हो चुकी है। बड़े रनवे के लिए जमीन की आवश्कता है, इसके लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है, जमीन मिलते ही एयरपोर्ट के रनवे की कैपिसिटी बढ़ाएंगे। इसके बाद अमेरिका की उड़ान भी इंदौर में उतर सकेगी।

मंत्री ने कहा- उड़ान स्कीम के कारण देश के सभी एयरपोर्ट पर उड़ान की संख्या बढ़ी है। पहले 74 एयरपोर्ट थे, मोदीजी की सरकार आने के बाद दस साल में दो गुना एयरपोर्ट हो चुके हैं। पहले भारत में 400 जहाज थे, जो दस साल में 800 जहाज हो चुके हैं।
मंत्री ने इंदौर की जमकर तारीफ की

नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने कहा इंदौर सिर्फ स्वच्छ ही नहीं है, यहां के लोगों के मन भी स्वच्छ हैं। इंदौर में अच्छी टीम है, जो शहर के विकास को आगे बढ़ा रही है। यहां नब्बे एयरक्राफ्ट का कनेक्ट है, एयर लाइन से चर्चा कर जल्द नई कनेक्टिविटी शुरू करेंगे।

सिंगापुर और बैंकाक की उड़ान शुरू करने के लिए भी एयर लाइंस से चर्चा कर रहे हैं। मोदीजी देश के लिए काम कर रहे हैं, इसलिए हम सभी इनके साथ काम कर रहे हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव से स्प्ष्ट हो गया कि जनता भी मोदी जी के साथ है।

About rishi pandit

Check Also

उच्च विश्रामगृह अनूपपुर में अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के नए कार्यकरणी संपन्न

अनूपपुर आज दिनांक 21/12/2024 को स्थान – उच्च विश्रामगृह जिला -अनूपपुर (म.प्र.) में अधिमान्य पत्रकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *