Maharashtra Covid Cases: digi desk/BHN/मुंबई/ पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट की स्थिति बनती जा रही है। कोविड-19 संक्रमण के मामलों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3081 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात ये है कि राज्य में एक भी मरीज़ की मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 13 हजार 329 है।
अकेले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1956 नए मामले सामने आए हैं. शहर में इस दौरान 763 मरीज ठीक हुए हैं. सिर्फ मुंबई में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे लोगों की संख्या 9191 है. शुक्रवार को मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 में 1,956 नए मामले सामने आए, जो 23 जनवरी के बाद से संक्रमण में सबसे अधिक दैनिक वृद्धि है। इसके साथ ही भारत की वित्तीय राजधानी में मामले की संख्या बढ़कर 10,77,199 हो गई। राहत की बात ये है कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। यहां पॉजिटिविटी रेट लंबे समय के बाद 10 प्रतिशत के निशान से ऊपर चली गई, और 12.74 प्रतिशत पर पहुंच गई। गुरुवार को यह 9.64 फीसदी थी। मुंबई में गुरुवार को भी 1,702 नए मामले सामने आए थे।
जून के पहले दस दिनों में, शहर ने पूरे मई में दर्ज किए गए मामलों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। 1 से 10 जून के बीच, शहर ने 11,397 COVID-19 मामले दर्ज किए, जबकि मई में इस दौरान केवल 5,979 मामले सामने आये थे। जून के पहले 10 दिनों में 4 मौतें भी हुईं, जबकि पूरे मई में कोरोना संक्रमण से केवल तीन मौतें हुईं थीं।