Thursday , August 14 2025
Breaking News

Maihar: कलेक्टर मैहर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित


मैहर जिले के 3 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अर्जित किया स्थान


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी की वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले मैहर जिले के 3 विद्यार्थियों को बुधवार को कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने सम्मानित किया। कलेक्टर ने मेरिट में स्थान बनाने वाले मैहर जिले के छात्र धु्रव विश्वकर्मा, रौनक सिंह बघेल और कु. शुचिता पांडेय को सम्मानित किया। इनमें सरस्वती शिशु मंदिर रामनगर के छात्र धु्रव विश्वकर्मा ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 के पूर्णांक में 485 अंक अर्जित कर मेरिट सूची में 10वां स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार हायर सेकण्डरी परीक्षा में गणित संकाय से शासकीय सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपाटन के रौनक सिंह बघेल ने 500 के पूर्णांक में 483 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में नौंवां और ब्लूबैल्स उमावि मैहर की छात्रा कु. शुचिता पांडेय ने 482 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल किया है।
कलेक्टर श्रीमती बाटड ने मेधावी विद्यार्थियों से कहा कि जिस लगन एवं निष्ठा के साथ आप सभी छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की है, उससे जिले का नाम रोशन हुआ है। छात्रों की सफलता में उनके माता-पिता और शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होने कहा कि विद्यार्थी मेहनत करें और लक्ष्य की ओर आगे बढ़े। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने इसी मेहनत और लगन से प्रयास करें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि इस वर्ष की तरह आगे भी अच्छी तरह मन लगाकर पढ़ाई करें और जब तक मनवांछित मंजिल न मिल जाए, तब तक लगातार मेहनत करते रहें। लक्ष्य पाने के लिए मेहनत सबसे आवश्यक है। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया और अपने आगे की कार्ययोजना और लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी सहित छात्र-छात्रायें और उनके अभिभावक, शिक्षकगण उपस्थित रहे।

मैहर में मनाया गया श्रमिक दिवस
प्रतिवर्ष 1 मई को भारत सहित दुनिया के अनेक देशों में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस या श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन श्रमिक लोगों के योगदान और उनके अधिकारों के लिए लड़ने वाले श्रमिक आंदोलन को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर मैहर जिले में अग्रसेन तिराहे में श्रमिको का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने श्रमिको को फूलमाला पहनाकर, उपहार और नाश्ते के पैकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आयोजक समिति के द्वारा श्रमिको की सेवाभाव से हेयर कटिंग, सेविंग और मसाज थेरिपी दी गई। इस मौके पर एएसपी मुकेश वैश्य, एडीएम शैलेंद्र सिंह, जिला अभियोजन अधिकारी गणेश पांडे, एसडीएम विकाश सिंह, नगर पालिका सीएमओ लालजी ताम्रकार एवं स्थानीय मजदूर श्रमिक और नगर पालिका अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *