कलेक्टर मैहर ने टीएल बैठक में दिये निर्देश
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर मैहर रानी बाटड की अध्यक्षता में बुधवार को मैहर जिला कलेक्टर सभाकक्ष में टीएल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने टीएल पत्रों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुये लंबित शिकायतों को शीघ्र निराकृत कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती बाटड ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतो का निराकरण नहीं करने पर अधिकारियों के प्रति गहरी अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतो का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्रीमती बाटड ने कहा कि जिन विभागों द्वारा 5 दिनो से अधिक सीएम हेल्पलाईन को अटेन्ड नहीं किया गया है। उन संबंधित विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी की जाये। साथ ही वेतन काटने की कार्यवाही भी की जाये।
बैठक में जनपद सीईओ के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रो में खराब हैंडपप की संख्या बढ़ती जा रही है। पीचई विभाग द्वारा सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है और न ही विभाग द्वारा हैंडपंम्प सुधारने की सूचना स्थानीय अधिकारियों को दी जाती है। जिस पर कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि जब पीएचई विभाग का अमला हैंडपंप सुधार के लिए जिस ग्रामीण क्षेत्र में जाएगा, संबंधित अधिकारी या उस क्षेत्र के जनपद सीईओ को इसकी सूचना देगा। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में प्रत्येक स्तर पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें, खराब हैंडपंप तुरंत सुधारें। बैठक में विद्यालयों के आस-पास किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिये गये।
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनीटर ने किया मैहर जेल का निरीक्षण
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनीटर श्री बालकृष्ण गोयल ने बुधवार को अपने मैहर जिले के प्रवास के दौरान सबजेल मैहर का निरीक्षण किया। स्पेशल मॉनीटर ने जेल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि कैदियों को गुणत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराएं तथा उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं का ख्याल रखा जाए। महिला बंदियों के लिए चिकित्सा सुविधा के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा उनके साथ रह रहे बच्चों को भी सभी सुविधाएं मिले। श्री गोयल ने निर्देश दिए कि जमानत मिलने के बाद कोई भी बंदी जेल में न रहे इस बात की सुनिश्चितता होनी चाहिये।