Saturday , May 4 2024
Breaking News

MP Weather: शनिवार से तरबतर कर सकती हैं राहत की बौछारें, मानसून के लिए थाेड़ा इंतजार

MP Weather Update: digi desk/BHN/ भाेपाल/ भीषण गर्मी से बेहाल हाे रहे लाेगाें के लिए राहत भरी खबर है। शनिवार से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलाें में राहत की बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू हाेने के आसार हैं। हालांकि मानसून की बारिश के लिए अभी थाेड़ा और इंतजार करना हाेगा। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां काफी अनुकूल हैं।

20 जून के आसपास मानसून मप्र में दस्तक दे सकता है। उधर शुक्रवार काे सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खरगाेन में सात, छिंदवाड़ा में तीन मिलीमीटर बारिश हुई। जबलपुर, राजगढ़ एवं भाेपाल में बूंदाबांदी हुई। प्रदेश में सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहाे, सीधी, नौगांव एवं रीवा में दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर में मानसूनी हलचल तेज हाेने लगी है। हवाओं का रुख भी दक्षिण-पश्चिमी हाे गया है। इससे वातावरण में नमी बढ़ने के कारण मानसून पूर्व की गतिविधियाें में शनिवार से तेजी आने की संभावना है। शनिवार काे भाेपाल, इंदौर, हाेशंगाबाद, जबलपुर संभागाें के जिलाें में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने के आसार हैं।

ये मौसम प्रणालियां सक्रिय

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में मानसून लगातार प्रगति कर रहा है। अरब सागर में भी गाेवा तट के पास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। पश्चिमी विक्षाेभ उत्तर भारत में ट्रफ के रूप में बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर मणिपुर तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है।

उत्तर-पूर्व मप्र से लेकर आंध्रप्रदेश तक भी एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इससे लगातार नमी आने लगी है। शनिवार से मप्र के अधिकतर जिलाें में गरज-चमक के साथ बारिश हाेने का सिलसिला शुरू हाेने की संभावना है। मप्र में 20 जून के आसपास मानसून दस्तक दे सकता है। जून माह में बारिश सामान्य हाेने का अनुमान है, लेकिन सीजन में सामान्य से अधिक बारिश हाेने की संभावना है।

मध्यप्रदेश और राजधानी में कब-कब आया मानसून

वर्ष मप्र भाेपाल

  • 2011 17 जून 21जून
  • 2012 19 जून तीन जुलाई
  • 2013 10 जून 10 जून
  • 2014 19 जून सात जुलाई
  • 2015 14 जून 22 जून
  • 2016 19 जून 21 जून
  • 2017 22 जून 26 जून
  • 2018 24 जून 27 जून
  • 2019 24 जून 28 जून
  • 2020 15 जून 23 जून
  • 2021 10 जून 11 जून

चार प्रमुख शहराें का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम

  • भाेपाल 41.9 29.8
  • इंदौर 40.0 26.8
  • जबलपुर 41.6 29.8
  • ग्वालियर 44.4 31.0

 

About rishi pandit

Check Also

MP: पुलिस हिरासत में वृद्ध की मौत, रिपोर्ट में जहर की पुष्टि, साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की भूमिका संदिग्ध

Madhya pradesh ujjain ujjain news old man accused of theft dies in police custody: digi …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *