Saturday , May 4 2024
Breaking News

Tech Guide: WhatsApp मैसेज भेजकर किसी ने कर दिया डिलीट? ऐसे पढ़ सकते हैं, जानिए तरीका

WhatsApp Tricks: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  कई बार आपके साथ हुआ होगा कि किसी परिचित ने वॉट्सएप मैसेज भेजकर तुरंत डिलीट कर दिया। ऐसे में डिलीट होने के बाद मैसेज पढ़ नहीं पाते। अगर आप डिलीट किए संदेश को देखना चाहते हैं, तो हम आपको आज कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप डिलीट किया हुआ मैसेज पढ़ सकते हैं। बता दें वॉट्सएप ने ऐसा कोई फीचर पेश नहीं किया है। यह फीचर एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर ही काम करेगा।

डाउनलोड करें नोटिफिकेशन एप

गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। नोटिफिकेशन सेव करने वाले किसी एप को डाउनलोड करें। एप इंस्टांल होने के बाद सभी जरूरी परमिशन दें। ऐसा करते ही एप सभी नोटिफिकेशन पढ़ने लगेगी। जिसमें वॉट्सएप के नोटिफिकेशन शामिल होंगे। आप डिलीट हुआ मैसेज पढ़ सकेंगे।

वॉट्सएप नोटिफिकेशन रखें ऑन

अपने मोबाइल में वॉट्सएप नोटिफिकेशन को ऑन रखें। ऐसा करने पर एप नोटिफिकेशन की लिस्ट में डिलीट हुआ मैसेज पढ़ सकेंगे। हालांकि ध्यान रखें क्लिक करने पर वो नहीं दिखाई देगा।

ऐसे बदलें वॉट्सएप चैट का बैकग्राउंड

आप व्यक्तिगत चैट के लिए व्हाट्सएप में कस्टम बैकड्रॉप का भी उपयोग कर सकते हैं।

स्टेप 1 – व्हाट्सएप लॉन्च करें और उस चैट पर नेविगेट करें जिसके लिए आप बैकग्राउंड बदलना चाहते हैं।

स्टेप 2 – टॉप-राइट कॉर्नर में थ्री-डॉट मेन्यू से वॉलपेपर चुनें।

स्टेप 3 – उस श्रेणी का चयन करें जिससे आप अपने नए बैकग्राउंड का चयन करना चाहते हैं।

स्टेप 4 – एक वॉलपेपर चुनें और फिर, सबसे नीचे, सेट वॉलपेपर को हिट करें।

स्टेप 5 – आपकी चुनी हुई तस्वीर अब आपकी पसंद के व्हाट्सएप चैट में डिफ़ॉल्ट बैकग्राउंड होनी चाहिए।

सीक्रेट चैट इस तरह छिपाएं

वॉट्सएप के चैट्स को सुरक्षित करने के लिए एप के टॉप राइट स्क्रीन पर मौजूद थ्री-डॉट मेन्यू पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सेटिंग पर जाकर प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा। अब सबसे नीचे Fingerprint Lock के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब उंगली से फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर टच करना है। जो आपके स्मार्टफोन में रजिस्टर्ड है। यहां आपको चुनना है कि एप कितनी देर बाद फिंगरप्रिंट मांगेगा। इसमें 1 मिनय या 30 मिनट बाद का विकल्प चुन सकते हैं। वॉट्सएप का फिंगरप्रिंट फीचर आईफोन यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन के मॉडल के अनुसार फेस आईडी या टच आईडी यूज कर सकते हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

Apple ने अचानक बंद हो रहे अलार्म पर दी सफाई

कई हफ्तों से iPhone यूजर्स को एक परेशानी हो रही है! कई iPhone यूजर्स ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *