Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: पुलिस महानिदेशक ने UPSC में चयनित काजल सिंह को किया सम्मानित


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने भोपाल स्थित कार्यालय में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 485वीं रैंक प्राप्त कर भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी बनने पर सतना जिले की काजल सिंह को पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उन्होने काजल को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर काजल सिंह के पिता उप निरीक्षक विजय सिंह और माँ मौजूद रही।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सतना ने बताया कि संचालनालय के आदेशानुसार कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के संरक्षण में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बुधवार को हो गया है। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंड मुख्यालयों में शुभारंभ के अवसर पर 8 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक की आयु के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 मई तक खेल प्रशिक्षकों द्वारा प्रातः 5ः30 से 7ः30 बजे तक नियमित दिया जायेगा। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्रमांक-1 और प्रियंबदा बिड़ला विकास स्कूल में बालक-बालिकाओं को खेल प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक खेल मैदान पर ही पंजीयन करा सकते हैं।

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण पर फोकस करें
कलेक्टर मैहर ने टीएल बैठक में दिये निर्देश
कलेक्टर मैहर रानी बाटड की अध्यक्षता में बुधवार को मैहर जिला कलेक्टर सभाकक्ष में टीएल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने टीएल पत्रों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुये लंबित शिकायतों को शीघ्र निराकृत कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती बाटड ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतो का निराकरण नहीं करने पर अधिकारियों के प्रति गहरी अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतो का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्रीमती बाटड ने कहा कि जिन विभागों द्वारा 5 दिनो से अधिक सीएम हेल्पलाईन को अटेन्ड नहीं किया गया है। उन संबंधित विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी की जाये। साथ ही वेतन काटने की कार्यवाही भी की जाये।
बैठक में जनपद सीईओ के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रो में खराब हैंडपप की संख्या बढ़ती जा रही है। पीचई विभाग द्वारा सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है और न ही विभाग द्वारा हैंडपंम्प सुधारने की सूचना स्थानीय अधिकारियों को दी जाती है। जिस पर कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि जब पीएचई विभाग का अमला हैंडपंप सुधार के लिए जिस ग्रामीण क्षेत्र में जाएगा, संबंधित अधिकारी या उस क्षेत्र के जनपद सीईओ को इसकी सूचना देगा। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में प्रत्येक स्तर पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें, खराब हैंडपंप तुरंत सुधारें। बैठक में विद्यालयों के आस-पास किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिये गये।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनीटर ने किया मैहर जेल का निरीक्षण
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनीटर श्री बालकृष्ण गोयल ने बुधवार को अपने मैहर जिले के प्रवास के दौरान सबजेल मैहर का निरीक्षण किया। स्पेशल मॉनीटर ने जेल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि कैदियों को गुणत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराएं तथा उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं का ख्याल रखा जाए। महिला बंदियों के लिए चिकित्सा सुविधा के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा उनके साथ रह रहे बच्चों को भी सभी सुविधाएं मिले। श्री गोयल ने निर्देश दिए कि जमानत मिलने के बाद कोई भी बंदी जेल में न रहे इस बात की सुनिश्चितता होनी चाहिये।

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *