Wednesday , November 27 2024
Breaking News

Chhatarpur: छतरपुर में सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर कार पलटी, 5 घायल

छतरपुर/नौगांव,भास्कर हिंदी न्यूज़/ फोरलेन हाइवे क्रमांक 39 पर तेज रफ्तार कार के सामने बकरी आ जाने से कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई है। इस हादसे में कार में सवार 5 लोग घायल हो गए हैं। वे सभी छतरपुर के पास एक धार्मिक दरबार में शामिल होकर झांसी लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार झांसी निवासी कार चालक कमलेश कुमार पुत्र स्व. रामचरण उम्र 36 वर्ष अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से कृष्ण कुमार रजक के परिवार को लेकर छतरपुर के निकट बागेश्वर धाम गए थे। वहां से वापस झांसी लौटते समय फोरलेन हाइवे पर जब तेज गति से जा रही थी तभी एक बकरी को बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कुलदीप रजक पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 12 वर्ष, प्रदीप पुत्र कृष्ण कुमार 14 वर्ष, मुस्कान पुत्र कृष्ण कुमार 10 वर्ष, माधुरी पत्नी कृष्ण कुमार 30 वर्ष, राजकुमारी पत्नी कालका 37 वर्ष घायल हो गए। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर है। सभी घायलों को एंबुलेंस से नौगांव अस्पताल ले जाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोग इलाज के लिए झांसी मेडीकल कालेज चले गए हैं।

महिला ने लगाई फांसी, मौत

थाना क्षेत्र के लुगासी चौकी अंतर्गत ग्राम झींझन में रहने वाली 42 वर्षीय महिला मन्नाू रैकवार पत्नि दस्सू रैकवार ने अपने खेत पर लगे एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत में पेड़ से शव का नीचे उतारा और मर्ग कायम कर उसका पोस्टमार्टम कराके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने बताया कि महिला के पुत्र ने 24 सितंबर को उसके गायब होने की जानकारी थाने में दी थी। आत्महत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। मामले की तहकीकात की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *