Sunday , November 24 2024
Breaking News

Katni: कटनी में चल रहा था आइपीएल पर सट्टा, 24 लाख की क्रेडिट लिमिट मिली,एक बुकीज को पुलिस ने दबोचा 

कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ क्रिकेट सट्टे के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। आइपीएल क्रिकेट सीरीज में खेले जा रहे मैच में सट्टा खिला रहे एक युवक को पुलिस ने कोतवाली थाना अंतर्गत गर्ग चौराहे स्थित सुरीली रेस्टारेंट के कमरे से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के एक मोबाइल में क्रिकेट सट्टा खिलाने के लिए बनाई गई आइडी में 23 लाख 72 हजार रुपए के सट्टा खिलाने की क्रेडिट लिमिट मिली है। आरोपी से 30 हजार 5 सौ रुपये नकद जब्त किए गए हैं। इस मामले में दो और युवकों को आरोपी बनाया गया है। दोनों युवक फरार हैं, पुलिस उनके संभावित ठिकानों में दबिश दे रही हैं।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत गर्ग चौराहे स्थित सुरीली रेस्टारेंट के तीसरी मंजिल में स्थित एक कमरे में पुलिस टीम ने दबिश दी। कमरे में गांधीगंज निवासी सूरज निषाद आइपीएल क्रिकेट सीरीज में पंजाब और मुंबई के बीच खेल जा रहे मैच सट्टा खिलवाते हुए मिला।

पुलिस ने कमरे से 8 मोबाइल, एक एलईडी टीवी, सीपीयू, की-बोर्ड, रिमोट, माउस, नेटकनेक्टर, 8 मोबाइल, एक टेलीफोन, चार डायरियां, 30 हजार 5 सौ रुपए नकद जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी सूरज निषाद ने पुलिस को बताया कि वह हीरागंज निवासी मोहित कटारिया और संतनगर निवासी विष्णु वाधवानी के लिए क्रिकेट सट्टा खिलाता है, इसके बदले उसे 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं। पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर मोहित कटारिया और विष्णु वाधवानी को भी आरोपी बनाया है। आरोपियों को पकड़ने में कोतवाली टीआई अजय सिंह, एएसआई विजय गिरी, आरक्षक पलाश दुबे, अंकित उइके, अजय प्रताप सिंह, श्रवण मिश्रा की भूमिका रही।

कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से मिले मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि सट्टे में और कौन-कौन शामिल हैं। आरोपियों के मोबाइल लोकेशन की जानकारी भी सायबर सेल के माध्यम से पता की जा रही है, आरोपियों के संभावित ठिकानों में पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *