Saturday , November 30 2024
Breaking News

 छतरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ बमीठा थाना क्षेत्र के किशोरगंज गांव में मंगलवार को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। यहां एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। इस घटना में मृतक के माता-पिता, भाई व एक अन्य बच्चा घायल हो गया। इस घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घटना के संबंध में जानकारी मिली कि किशोरगंज निवासी भग्गू अहिरवार के मकान पर बारिश के दौरान मंगलवार की शाम करीब 5.00 बजे आकाशीय बिजली गिर गई। यह आकाशीय बिजली गिरी जब परिवार के अधिकांश सदस्य घर में थे। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भग्गू अहिरवार का 16 वर्षीय पुत्र राहुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि भग्गू,उसकी पत्नी, 4 वर्षीय दूसरा बेटा रवि और 03 वर्षीय भांजा कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही आकाशीय बिजली गिरी तो गांव के लोग इकट्ठे हो गए। भग्गू और उसकी पत्नी का प्राथमिक उपचार गांव में ही किया गया। इस प्राकृतिक आपदा में रवि और कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए, इन्हें गांव के लोग जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए। यहां इन दोनों का इलाज चल रहा है।

24 घंटे में हुई 80 मिलीमीटर वर्षा

जिले में पिछले 24 घंटे में 80 मिलीमीटर वर्षा हुई है। पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई। पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आई है। नगर पालिका द्वारा शहर के नाली-नालों की बारिश के पहले सफाई न कराने के कारण शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया। मंगलवार को बारिश के बाद प्रशासन के अलर्ट हो जाने के बाद गेहूं उपार्जन केंद्रों पर कम ही किसान पहुंचे इस कारण गेहूं मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को कम भीगा। मौसम विभाग खजुराहो के अनुसार सोमवार को जिले में 07 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। मंगलवार को शाम 5.30 बजे तक 12 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। मंगलवार की शाम 5.30 के बाद और बुधवार को सुबह 8.30 बजे तक मौसम विभाग खजुराहो के अनुसार 42 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वहीं बुधवार को दिन में 38 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विभाग के आरएस परिहार ने बताया कि जिले में मंगलवार को शाम 5.30 बजे से बुधवार को शाम 5.30 बजे तक कुल 80 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *