सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अग्र मेडिकल सेवा समिति ने बुधवार की शाम सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से मुलाकात कर कोरोना से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए मेडिकल किट सौंपी। इस दौरान समिति के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को अग्र मेडिकल सेवा समिति द्वारा चलाई जा रही सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। मुलाकात के दौरान समिति के विश्वनाथ अग्रवाल ने बताया कि हमारी सेवा लगभग एक माह से चल रही है। अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल द्वारा उपलब्ध कराई गई लगभग 1000 किट बाटी जा चुकी है। यह सेवा सतना शहर के सर्व समाज के लिए है जो कि पूर्णतः निशुल्क प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर सागर अग्रवाल द्वारा काढ़ा के बारे में जानकारी दी गयी और बताया गया कि किट में हम सभी को इसे उपलब्ध करा रहे है। राजेश अग्रवाल ने बताया कि किट में होम्योपैथी दवा भी है जिसके सेवन से इम्युनिटी तो बढ़ती ही है साथ ही ऑक्सीजन का लेवल भी बढ़ाता है। शुभम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें एलोपैथी किट भी है जो कि डॉक्टर कोरोना के प्राथमिक लक्षण दिखने में मरीज़ों को लेने की सलाह देते हैं।
इसके साथ ही समिति के सदस्यों ने किट की जानकारी वाला पोस्टर एलोपैथिक दवा की किट, होम्योपैथी दवा की किट एवम काढ़ा के पैकेट पुलिस अधीक्षक को भेट की।
इस मौके पर विश्वनाथ अग्रवाल ,सागर अग्रवाल , राजेश अग्रवाल एवं शुभम अग्रवाल उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं इस काम को बंद न करें।