‘मैं कोरोना वालेंटियर अभियान’
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर अजय कटेसरिया के मागदर्शन में चलाये जा रहे ‘‘मैं कोरोना वालेंटियर अभियान’’ के वालेंटियर्स द्वारा 18 मई 2021 को सम्पूर्ण जिले में पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण और श्रृंगार का संदेश दिया। पर्यावरण विद्, भारत सरकार के पूर्व पर्यावरण मंत्री और जन अभियान के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि के मौके पर श्रृद्धाजंलि स्वरूप पौधरोपण किया। म.प्र. जन अभियान परिषद के वालेंटियर्स द्वारा इस महत्वपूर्ण दिवस पर सतना जिले में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया गया। जिसमें प्रस्फुटन समिति, स्वयंसेवी संगठन, सी.एम.सी.डी.पी छात्र एवं परामर्शदाताओं नें भागीदारी की।
म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला कार्यालय में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी, विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती ममता सिंह, विश्वनाथ रैदास एवं राज्य आनंद संस्थान के डॉ. के.पी. तिवारी की उपस्थति में स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि एवं परामर्शदाताओं की उपस्थिति में पंच पौधारोपण किया गया। पौधारोपण करनें के उपरान्त जिला समन्वयक डॉ तिवारी द्वारा बताया गया कि कोरोना से पीड़ित लोगों में आक्सीजन की कमी से लाखों लोगों को असामयिक ही अपना जीवन खोना पड़ा है। इस महामारी नें सम्पूर्ण मानव समाज को ऑक्सीजन के महत्व के साथ प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण के बोध की ओर अग्रसर किया है। डॉ. तिवारी नें बताया कि पेड़ पौधे हमे निःशुल्क ऑक्सीजन प्रदान करते आये हैं जिससे जीव संसार स्वस्थ्य एवं जीवित है। बरगद, पीपल और नीम जैसे त्रिवेणी वृक्ष हमारी संस्कृति में इसी लिये देव तुल्य मानें गये हैं। ये वृक्ष 24 घंटे ऑक्सीजन उत्सर्जित करनें की क्षमता रखते हैं। आज समाज को स्वयं के साथ अपनें आस पास के लोगों को जागरूक करते हुये यह संकल्प लेना होगा कि हम अपनें या अपनें प्रियजन के जन्मदिवस में अवश्य 5 पौधों का रोपण करें साथ ही अपनें पूर्वजों की स्मृति में पौधा लगायें। पांच पौधों के रोपण से जहां हमारा प्रकृति के प्रति ऋण चुकता है वहीं हमारी प्रकृति का संरक्षण एवं श्रृंगार होता है।
आयोजित पौधारोपण में मुख्य रूप से आर.एन. त्रिपाठी, विनायक वेलफेयर सोसाइटी, प्रेमशंकर भानेस, स्वयंसेवी संगठन प्रतिनिधि के साथ परामर्शदाता मनोज शुक्ला, गंगा कुशवाहा, सरदार चौधरी, संजू मिश्रा, रामफल पटेल, राजनारायण सेन, उमेन्द्र पाठक, आकाश कुमार तिवारी, विनय प्रताप विश्वकर्मा एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।