उठाव समय पर न होने से जिला प्रबंधक होंगे जिम्मेदार
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला प्रबंधकों को चेतावनी दी है कि खरीदी केंद्रों से उपार्जित फसल का उठाव समय-सीमा में नहीं किया जाता, तो जिला प्रबंधक इसके लिए जिम्मेदार होंगे। मंत्री श्री सिंह ने प्रदेश के 6 जिला कलेक्टर को गेहूँ, चना, मसूर और सरसों का उठाव तत्काल कराने के संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि परिवहन कर्ताओं द्वारा भी यदि समय-सीमा में उपार्जित फसल का परिवहन नहीं किया जाता, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने दतिया, सतना, रीवा, होशंगाबाद, शहडोल एवं अनूपपुर के कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि जिले में उपार्जित फसल को कोई नुकसान नहीं पहुँचे। असमय हुई भारी बारिश के कारण खुले में रखे अनाज का समय-सीमा में उठाव कराएँ। उपार्जित फसल का सुरक्षित परिवहन कराकर गोदामों तक सुरक्षित पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बावजूद 115 लाख 90 हजार 938 मीट्रिक टन गेहूँ, चना, मसूर और सरसों का उपार्जन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार किसान की पंजीकृत पैदावार का 100 प्रतिशत उपार्जन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अचानक बदले हुए मौसम को देखते हुए उपार्जन के साथ फसल का सुरक्षित परिवहन भी महत्वपूर्ण है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर आम जनता घर में बैठकर कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई लड़ रही है। सरकार उन्हें निःशुल्क खाद्यान्न घर पहुँचाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है और इन प्रयासों में सफल भी रही है। इसलिए जरूरी है कि हम खाद्यान्न के महत्व को समझें।
किसानों की सुविधा के लिए सहकारी बैंकों का समय बढ़ाएं – सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया
सहकारी बैंक खाताधारक किसान अब किसी भी एटीएम से निशुल्क राशि निकाल सकेंगे
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने किसानों को बैंकों से राशि के आहरण और बैंक सुविधा देने के लिए सहकारी बैंक की शाखाओं में कार्य का समय बढ़ाने के निर्देश आयुक्त सहकारिता श्री नरेश पाल एवं एम. डी. केंद्रीय सहकारी बैंक श्री प्रदीप नीखरा को दिए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी बैंकों का कार्य समय प्रातः 10ः30 से दोपहर 2ः30 बजे तक कर दिया गया था, जिसे सहकारिता मंत्री डॉ भदौरिया के निर्देश पर सुबह 9ः30 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। जिससे किसान अब उपार्जन एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि का आहरण आसानी से कर सकेंगे।
एटीएम से भी निकाल सकेंगे राशि
सहकारी बैंक खाता धारक किसान अब किसी भी एटीएम से निःशुल्क राशि का आहरण कर सकेंगे। मंत्री डॉ. भदोरिया ने निर्देश दिए है कि सभी किसानों को एटीएम कार्ड जारी किए जाएं ताकि किसान अपनी सुविधानुसार किसी भी समय, किसी भी एटीएम से राशि का आहरण कर सकें। इससे जहां एक और सहकारी बैंकों में भीड़ कम होने से कोरोना संक्रमण से बचाव होगा। साथ ही, किसान भी आसानी से राशि का आहरण कर पाएंगे।
जो किसान छूट गये है, उनको एसएमएस जारी करें – प्रमुख सचिव खाद्य
समर्थन मूल्य पर खरीदी जारी रहेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये है कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहँ खरीदी जारी रखी जाए। प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री फैज अहमद किदवई ने सभी जिला कलेक्टर्स, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला पंजीयक और जिला प्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक को निर्देश दिये है कि किसानों से खरीदी किसी भी स्थिति में बंद न की जाये। केवल वर्षा के कारण खरीदी अस्थाई रूप से स्थगित की गई है। उन्होंने बताया कि जो किसान छूट गये है या फिर 17 से 19 मई 2021 में उनको एसएमएस जारी करे गये थे, उन्हें पुनः खरीदी के एसएमएस जारी कर उपार्जन की कार्यवाही की जाए। इस जानकारी को प्रचारित-प्रसारित भी किया जाये, जिससे शेष रहे किसानों में कोई संशय की स्थिति न रहे। प्रदेश के अधिकांश जिलों में 20 मई से 27 मई 2021 में मौसम विभाग द्वारा जबलपुर, होशंगाबाद तथा इंदौर संभाग के दक्षिण जिलों को छोड़कर मौसम खुला रहने और प्रदेश में 27 मई से 3 जून तक मौसम खुला रहने का अनुमान दिया गया है और 4 जून 2021 से पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में प्री-मानसून की बारिश का अनुमान दिया गया है।