छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में बुधवार को 744 सैंपलों की जांच की गई, इनमें 46 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। जिले में कोरोना की संक्रमण दर 6.18 प्रतिशत हो गई है। बुधवार को जिले में कोरोना को हराकर 45 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं वहीं दो लोग कोरोना से जिंदगी की जंग की हार गए हैं। सीएमएचओ द्वारा जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 744 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आई। 374 सैंपल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में आरटीपीसीआर से जांचे गए इनमें 44 कोरोना पाजिटिव मिले। 370 सैंपलों की जांच एंटीजन किट से की गई इनमें 02 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इस तरह से बुधवार को कुल 46 कोरोना पॉजीटिव पाए गए। जिले में अभी भी 112 लोग कोरोना पाजिटिव हैं। बुधवार को पिछले 24 घंटे में 02 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई है।
45 संक्रमित स्वस्थ होकर बने योद्धाः जिले में बुधवार को 45 कोविड संक्रमित स्वस्थ होकर योद्धा बने हैं। इनमें होमआइसोलेशन से 39 और जिला अस्पताल से 6 सहित कुल 45 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। जिला अस्पताल से 73 वर्षीय अशोक कुमार मिश्रा, 70 वर्षीय सीताराम गंगेल, आशुतोष वर्मा, आरती चौरसिया, नरेन्द्र कुमार मिश्रा और कैलाश अनुरागी को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। अशोक मिश्रा और सीताराम गंगेले ने कहा कि वह डॉक्टरों द्वारा दिए गए सकारात्मक सुझाव से शीघ्र स्वस्थ हुए हैं।