Saturday , June 29 2024
Breaking News

Satna: पंचायत उप निवार्चन में 66.68 प्रतिशत हुआ मतदान


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं में पंचायत उप निर्वाचन 2023 के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार ग्राम पंचायतों में रिक्त सरपंच और पंच पदों के लिये मतदान शुक्रवार 5 जनवरी को संपन्न हुआ। जिसमें सतना जिले की जनपद पंचायत नागौद की ग्राम पंचायत हिलौंधा और जनपद पंचायत उचेहरा की ग्राम पंचायत गुढ़ा में रिक्त सरपंच पद के लिये मतदान किया गया। इसी प्रकार मझगवां जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत झोंटा के वार्ड क्रमांक 7 में रिक्त पंच पद के लिये मतदान केंद्रों में मतदान किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत निकाय के उप निर्वाचन में कुल 66.68 प्रतिशत मतदान किया गया। जिसमें 66.83 प्रतिशत पुरुष और 66.51 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी अनुराग वर्मा द्वारा पंचायत उप निर्वाचन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयरहित माहौल में संपन्न कराने और कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर ऑफीसर्स तैनात किये गये थे। जिसके फलस्वरुप नकली और बोगस मतदान की घटनायें, मतदान में व्यवधान और मतदान को स्थगित करने की स्थिति वाली कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार रथ जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया योजनाओं का प्रचार

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत में आई.ई.सी वैन (प्रचार रथ) पहुंच रहे हैं। प्रचार रथों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का संदेश एवं विकसित भारत संकल्प वीडियो का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसे ग्रामीणों के द्वारा देखा व सुना जा रहा है। साथ ही विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को सतना जिले में नागौद विकासखंड में खखरौंधा, सेमरवारा, हड़हा, बाबूपुर, सोहावल विकासखंड में मनकहरी, कंचनपुर, मझगवां विकासखंड में मचखड़ा, बड़खेरा, उचेहरा विकासखंड में बिहटा, खूझा तथा रामपुर बघेलान विकासखंड में ग्राम छिबौरा और मढ़ी पहुंची। इन ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रमों में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने स्वयं अपनी जुबानी अपने अनुभव साझा किये। जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण तथा क्विज विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज का भ्रमण कार्यक्रम

सतना जिले में 6 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। जिनमें नागौद विकासखंड अंतर्गत बचबई, सितपुरा, इटमा, लालपुर, सोहावल विकासखंड अंतर्गत करहीकोठार, अहिरगांव, मझगवां विकासखंड अंतर्गत नयागांव, मरवा, उचेहरा विकासखंड अंतर्गत बंदरहा, इटहाखोचार्रा तथा रामपुर बघेलान विकासखंड अंतर्गत ग्राम बकिया तिवरियान और बकिया बैलो के वार्ड शामिल हैं।

मैहर जिले में आज निकलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का रुट चार्ट

मैहर जिले में 6 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों की ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी। जिनमें मैहर विकासखंड अंतर्गत धनवाहीकला, मनटोलवा, डेल्हा, हरदासपुर, अमरपाटन विकासखंड अंतर्गत पगरा, झिरिया कोपरिहान तथा रामनगर विकासखंड अंतर्गत अरगट, खोढरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन भ्रमण करेगा।

मैहर जिले में आयोजित संकल्प यात्रा में आमजन को दी गई योजनाओं की जानकारी

/भारत सरकार और राज्य शासन के निर्देशानुसार मैहर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा मैहर विकासखंड अंतर्गत जूरा, हिनौता गजगौना, धनवाहीकला, मनटोलवा, अमरपाटन विकासखंड अंतर्गत रुहिया, खुटहा तथा रामनगर विकासखंड अंतर्गत जिगना, छिरहाई में पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा के इन ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर आयोजित किए गए।
विकासखंड अमरपाटन की विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह ने शासन की योजनाओं की जानकारी आमजन को दी। उन्होने कहा कि सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाकर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही जो भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये हैं, उनके आवेदन भी लेने का कार्य किया जा रहा है। जनपद अध्यक्ष माया पांडेय ने कहा कि सरकार योजनाओं का लाभ देने आपके द्वार तक पहुंच रही है। सभी लोग शासन की योजनाओं को समझें और उसका लाभ लें। शिविर के प्रारंभ में जनप्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथों) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिविरों में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। शिविरों में आईईसी वैन द्वारा एलईडी के माध्यम से शासन की विभिन्न संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। इसके अतिरिक्त शिविरों में पूर्व में शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया गया। शिविरों में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: रीवा में गाय को बचाने कुएं में उतरे युवक की मौत, रेस्क्यू के समय रस्सी छूटने से हुआ हादसा

कुएं में गिरी गाय को बचाने नीचे उतरा था युवकगाय को ऊपर खींचते समय हाथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *