Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Exam Result: संस्कृत विद्यालयों का परिणाम जारी,10वीं का 62.19 व 12वीं का 63.80 % रहा

Bhopal exam result results of sanskrit schools released 6219 percent of 10th and 6380 percent of 12th: digi desk/BHN/भोपाल/ महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा सत्र 2022-23 में आयोजित 10वीं एवं 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। रिजल्ट की घोषणा संस्थान के अध्यक्ष भरत बैरागी द्वारा की गई।10वीं में कुल 3,449 परीक्षार्थियों में से 2145 उत्तीर्ण हुए और 199 को पूरक प्राप्त हुआ।परीक्षाफल 62.19 प्रतिशत रहा है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में 3,624 परीक्षार्थी शामिल हुए।इनमें से 2312 उत्तीर्ण हुए और 338 को पूरक प्राप्त हुआ।परीक्षाफल 63.80 प्रतिशत रहा है।10वीं में प्रवीण्य सूची में कुल 12 विद्यार्थियों एवं कक्षा 12वीं में 20 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है।जिनमें से 10वीं में 548 अंक (91.3 प्रतिशत) प्राप्त कर सलोनी चौहान प्रथम स्थान और 12वीं में 438 अंक(87.6 प्रतिशत) प्राप्त कर चंचल नायक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पूरक परीक्षा जुलाई में आयोजित की जायेगी।प्रदेश में संचालित सभी सरकारी एवं निजी संस्कृत विद्यालय के लिए 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाती है।वर्तमान में पूरे प्रदेश में करीब 20 हजार विद्यार्थी संस्कृत माध्यम के विद्यालयों में अध्ययनरत है।संस्थान द्वारा परीक्षा परीणाम वेबसाइट w.www.mpss.mponline.gov.in एवं संस्थान की वेबसाइट वेबसाइड -https://www.mpssbhopal.org पर भी प्रदर्शित है।विद्यार्थी अपना रोल नंबर अंकित कर परीक्षा परिणाम देख सकते है एवं ई-अंकसूची प्राप्त कर सकते है।

About rishi pandit

Check Also

MP: 29 सीटों पर 66.87% मतदान, पिछली बार से 4.29% कम, आयोग ने जारी किए अंतिम आंकड़े

Madhya pradesh bhopal mp news 66-87 voting on 29 seats in mp 4-29 less than …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *