Wednesday , May 15 2024
Breaking News

ABHA Card : MP में तीन करोड़ 90 लाख हितग्राहियों के बने आभा कार्ड, देश में सर्वाधिक

Bhopal abha card in madhya pradesh three crore 90 lakh beneficiaries got abha cards: digi desk/BHN/भोपाल/मध्‍य प्रदेश में अब तक तीन करोड़ 90 लाख लोगों के आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) कार्ड बन गए हैं। इससे सबसे बड़ा लाभ यह है कि उनका स्वास्थ्य संबंधी पूरा डाटा एक जगह मिल जाएगा। मध्य प्रदेश देश में सर्वाधिक आभा कार्ड बनाने वाला राज्य बन गया है। पिछले वर्ष तक राज्य चौथे क्रम पर था।

आयुष्मान भारत योजना के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में आयुष्मान के चार करोड़ 10 लाख हितग्राही हैं, इनमें साढ़े तीन करोड़ के आभा कार्ड बन चुके हैं। इसके अलावा लगभग 40 लाख अन्य लोगों के आभा कार्ड बने हैं। सभी लोगों के आभा कार्ड बनाए जाने हैं। इसके लिए आने आगामी महीनों में शिविर भी लगाने की तैयारी है।

ऐसे बनता है कार्ड

कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर और मोबाइल नंबर जरूरी है। सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र के माध्यम से कार्ड निश्शुल्क बनवाया जा सकता है। इसके अलावा कामन सर्विस सेंटर (सीएससी)से भी आभा कार्ड बनवाए जा सकते हैं। कार्ड बनवाने में लगभग पांच मिनट लगते हैं।

आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत डिजिटल हेल्थ कार्ड (आभा) बनाया जा रहा है। इसमें एक डिजिटल हेल्थ आइडी बनती है। इसके माध्यम से जांच व इलाज का पूरा डाटा संग्रहित होता रहता है।

About rishi pandit

Check Also

MP: 29 सीटों पर 66.87% मतदान, पिछली बार से 4.29% कम, आयोग ने जारी किए अंतिम आंकड़े

Madhya pradesh bhopal mp news 66-87 voting on 29 seats in mp 4-29 less than …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *