सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रिक्त पड़े पार्षद, सरपंच एवं पंच के पदों के लिए हुए उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से पूरी कर ली गई। जिले में नगरीय निकायों के 2 वार्डों के लिए 69.03 फीसदी वोट डाले गए, जबकि ग्रामीण इलाकों में 74.75 मतदान हुआ।
सतना नगर निगम के वार्ड 43 के रिक्त पड़े पार्षद पद के लिए मंगलवार को सुबह से शुरू हुए मतदान में 3140 में से 2124 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां 1009 महिलाओं एवं 1115 पुरुषों ने शाम 5 बजे तक चले मतदान में वोट डाले। इस वार्ड के पार्षद पद के लिए भाजपा से राजेन्द्र दाहिया,कांग्रेस से सौरव उमेश मलिक गोल्डी, बसपा से भइयालाल चौधरी तथा हिन्छलाल सूर्यवंशी एवं रामजी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे। कांग्रेस के पार्षद रहे उमेश मलिक के निधन के बाद रिक्त हुए इस पद पर मुख्य मुकाबला भाजपा- कांग्रेस के ही बीच नजर आया।
उधर, कोटर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के लिए उपचुनाव में 116 पुरुषों एवं 138 महिलाओं समेत 254 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां 83 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया।
मैहर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धतूरा में सरपंच पद के लिए 966 पुरुषों एवं 928 महिलाओं समेत 1894 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह रामनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गैलहरी के सरपंच पद के लिए 832 पुरुषों एवं 830 महिलाओं समेत 1662 वोटरों ने अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए वोट डाले। इसके अलावा डोमहाई में पंच पद के लिए 77 तथा लालपुर में पंच पद के लिए 114 लोगों ने वोट डाले । सुरक्षा इंतजामों के बीच नगरीय निकायों और गांवों में हुए उप चुनाव के लिए मतदान के बाद जनादेश को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित कर दिया गया है। मतगणना 16 जून को होगी।