Saturday , June 22 2024
Breaking News

MP: बेलगाम ट्रक ने CRPF के वाहन को मारी टक्कर, दो गंभीर, 10 घायल

MP, mandla uncontrolled truck collided with crpf vehicle two serious: digi desk/BHN//मंडला भुआ बिछिया/ जिले के बिछिया के भीड़ भरे बाजार में nh-30 राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते अनियंत्रित ट्रक ने सीआरपीएफ के जवानों से भरे वाहन को जोरदार टक्कर मारी और उसे 10 मीटर दूर तक घसीटते ले गया। सीआरपीएफ के वाहन में जवान भी सवार थे। दूर तक घिसटता सीआरपीएफ का वाहन डिवाइडर को तोड़कर पलट गया‌। अनियंत्रित ट्रक यहां रुका नहीं बल्कि उसी गति से आगे भागता हुआ सड़क किनारे खड़े 25 से 30 मोटरसाइकिलों को रौंदते हुए दो आटो रिक्शा को भी अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में 10 लोग घायल हैं।

इस दौरान अपनी मां की गोद में सवार 15 महीने का शिशु और एक अन्य 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें मंडला जिला अस्पताल रेफर किया गया है जबकि दुर्घटना में घायल सीआरपीएफ के 8 जवानों को बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है बेलगाम भागते ट्रक के पहिए में फंसे हुए मोटरसाइकिलों के कारण ट्रक बिछिया थाना के ठीक सामने जाकर रुका। ट्रक में इमारती लकड़ी लदी हुई थी। ट्रक का क्रमांक MP 51 आर 0876 है। पुलिस ने आनन-फानन में गंभीरों को अस्पताल पहुंचाया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि हादसे का कारणों की जांच की जा रही है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये हुए घायल

जानकारी के अनुसार इस हादसे में जो 2 लोग बुरी तरह से घायल हुए उसमें 10 माह का शिशु शिवांश अपनी मां अनीता मरावी निवासी पड़रिया एवं अशोक ताराम पिता अंतराम उम्र 20 वर्ष निवासी इंद्रा वनगांव शामिल है। इसके अलावा मनीष यादव पिता राजन यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी भुआ बिछिया, राजकुमार पिता गंगाराम, उम्र 42 वर्ष, हॉक फोर्स हर्राटोला कैंप भीमोरी, लवकेश सिंह पिता बहादुर सिंह, उम्र 29 वर्ष, हॉक फोर्स हर्राटोला कैंप भीमोरी, घनश्याम भील निवासी हर्रा टोला, आशीष श्रीवास पिता संतोष श्रीवास, उम्र 27 वर्ष, सरगम कॉलोनी, भुआ बिछिया, अभिषेक धुर्वे पिता प्रभात, उम्र 27 वर्ष, निवासी हर्रा टोला, मदन सिंह मरावी, उम्र 59 वर्ष, हॉकफोर्स हर्राटोला कैंप भीमोरी, प्रेम सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी, केवलारी, आशीष पिता तारेंद्र शिवहरे, उम्र 43 वर्ष, निवासी भुआ बिछिया, चिरौंजी कुंजाम, उम्र 30 वर्ष, निवासी दिलाईखार गांव शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल अशोक ताराम और शिवांश मरावी को जिला अस्पताल मंडला के लिए रवाना किया गया है और शेष सभी घायलों को बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

About rishi pandit

Check Also

MP: बादल छाए रहने से नहीं दिखा परछाई शून्य होने का नजारा

खगोलीय घटना देखने पहुंचे थे कई खगोल प्रेमीआसमान में बादल छाने के कारण मायूस होकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *