Sunday , December 22 2024
Breaking News

MP: विद्यार्थियों को अब सप्ताह में एक दिन मिलेगी स्कूल बैग से मुक्ति, जल्द लागू होगी स्कूल बैग पॉलिसी

  1. नए सत्र से लागू हो गई स्कूल बैग पॉलिसी
  2. अब तक कुछ ही स्कूलों ने लागू की पॉलिसी
  3. अधिकांश स्कूल नहीं मान रहे हैं पॉलिसी

Madhya pradesh indore students will now be free from school bags once a week school bag policy will be implemented soon: digi desk/BHN/इंदौर/ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूल बैग पॉलिसी 2020 इस नए शिक्षा सत्र से लागू कर दी गई है। पॉलिसी के अनुसार, स्कूल द्वारा सप्ताह में एक दिन विद्यार्थियों को बिना बैग ही स्कूल बुलवाना है। हालांकि अब तक कुछ स्कूलों ने ही इस पॉलिसी को आत्मसात किया है, जबकि अधिकांश स्कूल पॉलिसी को नहीं मान रहे है।

जल्द ही बैठक होगी
इस संबंध में सीबीएसई स्कूलों के संगठन सहोदय समूह द्वारा जल्द बैठक की जाएगी, जिसमें बैगलेस-डे काे लेकर चर्चा की जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा फरवरी माह में स्कूल बैग पॉलिसी-2020 को लेकर निर्देश जारी किए थे, इसमें कहा गया है कि सप्ताह में किसी एक दिन को बैग विहीन दिवस तय करना है। इस दिन कम्प्यूटर, नैतिक शिक्षा, सामान्य ज्ञान, स्वास्थ्य, शारीरिक शिक्षा, खेल, कला आदि कक्षाएं लगना है, लेकिन कुछ स्कूलों को छोड़कर अन्य स्कूलों ने इसका पालन नहीं किया है।

इन स्कूलों ने लागू की व्यवस्था

सेंट रेफल्स स्कूल, सेंट अनराल्ड लालराम नगर सहित कुछ अन्य स्कूलों बेग लेस डे लागू कर दिया गया है। सहोदय समूह चेयरपर्सन पूनम शेखावत ने बताया कि जल्द ही समूह की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बेग लेस डे को लेकर चर्चा की जाएगी।

जल्द शुरू होगी कार्रवाई

दरअसल सीबीएसई बोर्ड के अनुसार वर्ष भर में 10 से 12 दिन बेग लेस डे होते है, लेकिन राज्य सरकार की बैग पॉलिसी में सप्ताह में एक दिन बेग लेस डे होना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि बैग पालिसी को लेकर जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

निगम के वार्ड 13 मे आयोजित जन कल्याण शिविरों का जायजा लेने पहुचे नगर निगम आयुक्त

 हितग्राहियों को चिन्हित कर शिविर के माध्यम से तत्काल कराया जा रहा है लाभान्वित डी.के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *