Monday , July 14 2025
Breaking News

रात्री गश्त मे लंबे समय से फरार चल रहे 02 स्थाई गिरफ्तारी वारंट एवं 04 गिरफ्तारी वारंट के वारंटियों की किया गिरफ्तार

अनूपपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान द्वारा जिले मे अपराधो मे नियंत्रण हेतु शनिवार की रात्रि जिले के समस्त थानों मे कांबिंग गस्त कराई गई जिसमें फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी की तामीली जिला बदल आरोपियों की घर चेकिंग, निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की चेकिग एवं वसूली वारंटी की तामीली हेतु निर्देशित किया गया शनिवार की रात्रि दिनांक 28.06.25 को थाना बिजुरी पुलिस द्वारा काबिंग गश्त के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमति आरती शाक्य के निर्देशन मे अलग -अलग प्रकरणों मे फरार चल रहे 02 स्थाई वारंटी एवं 02 गिरफ्तारी वारंटी 1- रवि कोल पिता लल्ला कोल उम्र 32 वर्ष निवासी काली मंदिर बिजुरी को माननीय न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्र 1505/20 धारा 294, 323, 506, 34 ताहि 2- कुशल प्रसाद पनिका पिता मंगलदीन पनिका उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नगाराबांध को माननीय न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्र 41/22 धारा 138 पराक्रम अधिनियम 3- प्रेमलाल यादव पिता आनंदराम यादव उम्र 38 वर्ष निवासी जलसार को माननीय न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्र466/20 धारा 498ए, 323, 506 ताहि 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 4- विवेक पटेल पिता अशोक पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी बिजुरी को माननीय न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्र 735/21 धारा 379, 414 ताहि 4/21 खनिज अधिनियम के वारंटियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिह, उनि मानिम टोप्पो, सउनि रविकरण पयासी, सउनि प्रभाकर पटेल प्रआर 171 सतीष मिश्रा आर. 528 प्रभाकर त्रिपाठी, आर 304 रवि सिंह, आर. 349 रामनिवास गुर्जर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

About rishi pandit

Check Also

नगर निगम द्वारा सार्वजनिक सड़क पर खड़ी निजी बसों को हटाने का चला अभियान

नगर निगम द्वारा सार्वजनिक सड़क पर खड़ी निजी बसों को हटाने का चला अभियान   शासकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *