सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच सतना के तत्वावधान में महाराणा प्रताप भवन सतना में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में पंडित छोटेलाल पाण्डेय को शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागेंद्र मिश्र सेवानिवृत्त आई. ए. एस. एवं अध्यक्षता डॉ यशवंत सिंह परिहार ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार सुदामा शरद , जी. पी. सिंह घोरहटी एवं शिक्षाविद नरेंद्र सिंह सगमा उपस्थित रहे। हाल ही में पंडित छोटे लाल पाण्डेय को साहित्य अकादमी संस्कृतिक विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा उनकी कृति वीरव्रती आजाद के लिए पंडित वीरेंद्र मिश्र सम्मान से सम्मानित किया गया था।
कार्यक्रम में बीज वक्तव्य नरेंद्र सिंह ने दिया तथा पाण्डेय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जी. पी. सिंह ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त रचनाकारों ने रचना पाठ कर मंच को ऊंचाई प्रदान की। संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर यु वी सिंह परिहार ने विशेष मांग पर हिंदुली गीत सुनाए । कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के सचिव धर्मेन्द्र सिंह परिहार धर्म ने किया।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले कवियों में मुख्य रूप से रामपाल सिंह रामपुर बघेलान, अनिल सिंह अल्प उचेहरा, रमेश सिंह जाखी, शैलेंद्र सिंह शैल नागौद, रवि चतुर्वेदी, तामेश्वर तारक, तेजभान सिंह तेज, निर्मला सिंह, नागेंद्र सिंह प्रतिहार आदि सभी रचनाकारों ने अपने कविता पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।