सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ उप संचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण मनोज कश्यप ने जिले के किसानों को सुझाव दिया है कि 100 मिलीमीटर की बारिश हो जाने के बाद ही बोनी का कार्य करें। किसान उन्नत किस्म के बीजों की बोनी बीच उपचार करने के बाद ही करें। उन्होने बताया कि जिले में उन्नत किस्म के बीज शासकीय प्रक्षेत्र गहवरा, बीज निगम रेवरा तथा बीज उत्पादक सहकारी समितियों, सेवा सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओं के पास उपलब्ध है। कृषक अपनी सुविधा अनुसार बीज क्रय कर सकते हैं।
उप संचालक कृषि ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभिन्न किस्म के बीजों की दरें निर्धारित की गई हैं। सोयाबीन बीज की विक्रय दर प्रति क्विंटल 7550 रुपये निर्धारित की गई है। इसी प्रकार तिल 13420 रुपये, रामतिल 11330 रुपये, धान सुगंधित 5000 रुपये, धान मोटी 4490 रुपये, धान पतली 4900 रुपये, मक्का 4590 रुपये, ज्वार 6070 रुपये, कोदो 5720 रुपये, कुटकी 6680 रुपये, मूंग 11530 रुपये, उड़द 9900 रुपये एवं अरहर बीज के लिये 12850 रुपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित की गई है।
उप संचालक ने बताया कि सरकार द्वारा बीज क्रय करने पर कृषकों को बीज वितरण अनुदान दिया जा रहा हैं। जिसके अनुसार सोयाबीन और मूंग पर 1000 रुपये, तिल, रामतिल पर 4000 रुपये, धान सुगंधित, धान मोटी पर 1500 रुपये, धान पतली पर 2000 रुपये, कोदो पर 2860 रुपये, ज्वार, कुटकी पर 3000 रुपये, मक्का पर 2295 रुपये, उड़द पर 4800 रुपये एवं अरहर पर 5000 हजार रुपये प्रति क्विंटल का अनुदान देय हैं।
ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में 808 लोगों को दिया गया प्रशिक्षण
जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक
जिला स्तरीय ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न बैंको के वार्षिक ऋण योजना में प्रगति की समीक्षा, जमा ऋण अनुपात एवम विभिन्न शासकीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई।एलडीएम गौतम शर्मा ने स्व-रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके ग्रामीण युवा-युवतियों के सेटलमेंट की प्रगति की जानकारी दी। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्य 750 के विरुद्ध 808 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है। इनमें से 628 युवाओं को सेटलमेंट किया जा चुका है। 316 प्रशिक्षणार्थियों को बैंक लिंकेज से भी जोड़ा गया है। एलडीएम ने बताया कि सत्र 2024-25 में 26 प्रकार के रोजगार कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक से विनय मोरे, नाबार्ड से जिला प्रबंधक जीडी गोपेश, इंडियन बैंक से सहायक महाप्रबंधक डॉ योगेंद्र सिंह, सहायक महाप्रबंधक उद्योग आरएल पांडेय, परियोजना प्रबंधक अंजुला झा सहित विभिन्न बैंको से जिला समन्वयक उपस्थित रहे।