Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन

तना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष की तरह वर्ष 2023 का भी बहुरंगीय कैलेंडर प्रकाशित किया गया है। इसका विमोचन शनिवार को पन्नीलाल चौक स्थित सरस्वती भवन में आयोजित समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तम बनर्जी ने किया। कार्यक्रम में पधारे सभी का स्वागत जिला प्रभारी लखन केसरवानी एंव कार्यक्रम का सफल संचालन सम्भागीय मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू ने आभार युवा इकाई के जिला प्रभारी अमित सोनी के द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तम बनर्जी ने कहा समाज सेवा परोपकार के क्षेत्र में वैश्य समाज के लोग बहुत आगे हैं यह समाज बहुत बड़ा समाज है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महामंत्री हरिओम गुप्ता ने बहुरंगीय कैलेंडर के बारे में जानकारी देते हुए पदाधिकारियों से इन्हें जल्द से जल्द सभी सदस्यों तक पहुचाने का आव्हान किया।

उन्होंने कहा कि कैलेंडर का वितरण पदाधिकारियो का सदस्यों से सम्पर्क का प्रमुख माध्यम भी है। इसलिए इस कार्य को प्रमुखता से करें। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अशोक गुप्ता जिला प्रभारी लखन केसरवानी विंध्य चेंबर के अध्यक्ष द्वारिका गुप्ता पार्षद पी के जैन हरि नारायण चौरसिया युवा जिला प्रभारी अमित सोनी युवा जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता हेमचन्द जायसवाल ऋषि अग्रवाल दीपक अग्रवाल सागर गुप्ता एड सुरेश गुप्ता नीरज चौरसिया त्रिलोकीनाथ केसरवानी यशपाल अग्रवाल राधिका गुप्ता ओमप्रकाश केसरवानी जय अग्रवाल उमाशंकर अग्रवाल संजय गुप्ता दीनू मनीषा सक्सेना गरिमा सक्सेना रामचन्द गुप्ता रामफल गुप्ता के पी गुप्ता गणेश गुप्ता आलोक गुप्ता विजय गुप्ता विष्णु मोदनवाल शिवम गुप्ता अनिमेष गुप्ता रवि केसरी महेश गुप्ता मनोज गुप्ता अभिषेक गुप्ता सौरभ कश्यप जयप्रकाश गुप्ता आशीष चौरशिया विपिन गुप्ता अमन कश्यप विकास गुप्ता दुर्गेश गुप्ता उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *