Thursday , May 2 2024
Breaking News

Health Alert: अपने हिसाब से दवाईयों के डोज कम-ज्यादा न करें वर्ना उठा सकते हैं नुकसान..!

Health alert, do not increase or decrease the dose of medicines according to your: digi desk/BHN/इंदौर/ 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को इस मौसम में विशेष देखभाल की जरूरत होती है। इन्हें गर्म कपड़े पहनाकर रखें और ठंड के सीधे संपर्क में न आने दें। बुजुर्ग सैर पर निकलें तो गर्म कपड़े पहनकर निकलें। इस मौसम में आइस्क्रीम और शीतल पेय गला खराब कर सकते हैं। इनके सेवन से बचें। सर्दी-जुकाम, बुखार को हल्के में न लें और तुरंत चिकित्सक से संपर्क कर परामर्श लें। इस मौसम में फेंफड़ों में जकड़न सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा होती है। जिन लोगों को अस्थमा की शिकायत है उन्हें ध्यान रखना है कि वे नियमित दवाई लें और नियमित जांच जरूर करवाएं। अक्सर देखने में आता है कि खांसी बढ़ने पर कई लोग अपने हिसाब से दवाई का डोज कम-ज्यादा कर लेते हैं। ऐसा करना नुकसान पहुंचा सकता है। चिकित्सक के परामर्श के बगैर दवाई का डोज कम-ज्यादा न करें।

यह बात श्वसन तंत्र विशेषज्ञ डा. राजकुमार सिसौदिया ने कही। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि लोग मेडिकल स्टोर पर जाकर अपने हिसाब से दवाईयां ले लेते हैं। यह नुकसानदायक है। इस तरह की लापरवाही भारी भी पड़ सकती है। आमजन को यह समझना होगा कि डाक्टर मरीज की पूरी हिस्ट्री, बीमारी और लक्षणों को समझने के बाद ही दवाई का डोज कम ज्यादा करते हैं। मेडिकल स्टोर संचालकों को चाहिए कि वे बगैर डाक्टरी पर्चे के दवाई न दें। डा.सिसौदिया ने कहा कि यह मौसम अस्थमा के मरीजों को खासा परेशान करता है। इस मौसम में हवा में हल्की नमी होती है। यह फेंफड़ों को प्रभावित करती है।

About rishi pandit

Check Also

इंटरनेशनल वुमन डे पर महिलाओं को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैनकेक

नई दिल्ली सुबह उठते ही लोग घर की महिलाओं से पूछते हैं कि आखिर आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *