Brain Storke, Health Alert: digi desk/ BHN/ शोधकर्ताओं ने एक हालिया अध्ययन में पाया कि हर वर्ष लगने वाली फ्लू वैक्सीन स्ट्रोक के खतरे को कम कर सकती है। अध्ययन निष्कर्ष अमेरिकन एकेडमी आफ न्यूरोलाजी नामक मेडिकल पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। स्पेन स्थित यूनिवर्सिटी आफ अल्काला से जुड़े अध्ययन के लेखक फ्रांसिस्को जे डी अबाजो के अनुसार, “”पूर्व में हुए अध्ययनों से पता चला है कि फ्लू (सर्दी-खांसी या बुखार) होने से स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। अब शोध किया जा रहा है कि क्या फ्लू की वैक्सीन लगवाने से स्ट्रोक से बचाव में मदद मिल सकती है।
हालिया अध्ययन में पाया गया है कि फ्लू वैक्सीन लगवाने वालों को स्ट्रोक का खतरा कम होता है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि ऐसा वैक्सीन के प्रभाव के कारण होता है अथवा अन्य कारणों से। इस दिशा में अभी और शोध करने की जरूरत है।”” अध्ययन के दौरान इस्कीमिक स्ट्रोक पर गौर किया, जिसमें धमनियों के संकरा होने अथवा बंद होने के कारण मस्तिष्क तक होने वाला रक्त का प्रवाह रुक जाता है। शोध के लिए विज्ञानियों ने स्पेन की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े डाटाबेस का इस्तेमाल किया। इनमें से 85,932 लोगों को चिन्हित किया गया, जिनकी उम्र 40 के आसपास थी और पिछले करीब 14 वर्षों में वे एक बार स्ट्रोक का सामना कर चुके थे।