Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: सतना जिले में अब घर-घर जाकर कुष्ठरोगियों की होगी पहचान, किया जायेगा निशुल्क इलाज-डा. प्रवीण श्रीवास्तव 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ जिले में अब कुष्ठरोगियों की घर-घर जाकर पहचान की जायेगी। इसके साथ ही उनका निशुल्क उपचार भी किया जायेगा। इस संबंध में बीते दिनों स्थानीय भुवन हाइट्स में विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में विशेष रूप से स्टेट कन्सल्ट लेप्रोसी ट्रेनर्स डाक्टर सुभाष पांडे तथा डीएलओ डाक्टर प्रवीण श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में इस दौरान जिले के सभी बीएमओएस, बीपीएमएस,बीसीएमएस को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

प्रदेश सरकार द्वारा 12 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कुष्ठ रोगी खोजी अभियान को लेकर ट्रेनर्स ने विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएलओ डा. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले भर में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान की जायेगी तथा लक्षण पाये जाने पर रोगियों का निशुल्क उपचार भी किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,डीएमओ,डीसीएम आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान आयोजित कार्यक्रम के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई।

उल्लेखनीय है कि 12 सितंबर से प्रारंभ होकर 30 सितंबर तक चलने वाले अभियान को 14 कार्य दिवसों में संपन्न किया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि एक टीम में दो सदस्य होंगे। आशा पुरुष कार्यकर्ता (आशा का पति/ लड़का या अन्य कोई भी आशा के सुविधानुसार) आशा महिलाओं के सुन्न,दाग धब्बों के शंकास्पद रोगी खोजेगी और पुरुष कार्यकर्ता पुरुषों मे शंकास्पद रोगी खोजेंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि सर्वे से पूर्व इन कार्यकर्ताओं को सेक्टर स्तर पर 10 सितंबर तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रत्येक टीम को रोजाना 20 से 25 घरों का भ्रमण करना होगा तथा सीएचओ इस अभियान में अपने क्षेत्र के दलों का पर्यवेक्षण कार्य करेंगे। साथ ही वे टीम से प्रतिदिन की सर्वे रिपोर्ट प्राप्त कर ब्लाक स्तर पर भेजेंगे। सेक्टर स्तर पर कार्य योजना बनाने के लिए कुष्ठ कार्यकर्ताओं का सहयोग भी लिया जायेगा।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *