Friday , May 10 2024
Breaking News

Edible Oil: सरकार ने दिया कंपनियों को निर्देश, खाद्य तेल की कीमतें 15 रुपये घटाएं 

Edible Oil Prices: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ महंगाई के मोर्चे पर एक राहत भरी खबर यह है कि जल्‍द ही खाद्य तेल के बढ़े हुए दाम कम होने वाले हैं। सरकार ने इस दिशा में पहल की है। खबर यह है कि सरकार ने प्रमुख खाद्य तेल निर्माताओं को तेल के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में तत्काल प्रभाव से 15 रुपये की कमी करने का निर्देश दिया है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने यह भी कहा है कि निर्माताओं द्वारा वितरकों को जो तेल आपूर्ति किया जाता है, उसकी भी कीमत तत्काल प्रभाव से घटाई जाए ताकि इसका लाभ ग्राहकों को मिल सके। खाद्य तेल संघों के साथ हुई बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आयातित खाद्य तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें कम हो रही हैं, इसलिए घरेलू खाद्य तेल उद्योग को यह सुनिश्चित करना होगा कि देश में भी इनकी कीमतें कम हों। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी और सरकार के समय पर हस्तक्षेप से खुदरा बाजार में खाद्य तेल की कीमतें कम होने लगी हैं। मूंगफली के तेल को छोड़कर, पैकेज्ड खाद्य तेलों की औसत खुदरा कीमतों में थोड़ी कमी आई है और फिलहाल तेल की कीमतें 150 से 190 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच चल रही है।

बीते दिनों कई कंपनियों ने घटाए खाद्य तेल के दाम

एक दिन पहले मदर डेयरी ने सोयाबीन, राइस ब्रान तेल की कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है। कीमतों में कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (पाली पैक) की कीमत 194 रुपये घटकर 180 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। धारा रिफाइंड राइसब्रान आयल (पाली पैक) के मामले में कीमत 194 रुपये प्रति लीटर से घटकर 185 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। बीते दिनों खाद्य तेल कंपनियों अदानी विल्मर और मदर डेयरी ने भी खाद्य तेल की MRP (अधिकतम खुदरा मूल्य) में 10-15 रुपए प्रति लीटर की कमी की।

About rishi pandit

Check Also

एअर इंडिया एक्सप्रेस का कड़ा एक्शन, Sick Leave पर गए कर्मचारियों को थमाया टर्मिनेशन लेटर

नई दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने सिक लीव लेने वाले कर्मचारियों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *