IND vs ENG, 2nd T20I: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 जून को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रन से हराया। अब भारतीय टीम की नजर दूसरे टी-20 को जीतकर श्रृंखला अपने नाम करने पर होगी। वहीं इंग्लैंड टीम इस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी।
पिच रिपोर्ट
एजबेस्टर की पिच नेचुरल सफेर्स है, जो बल्लेबाजों और बॉलर्स दोनों को सहायता प्रदान करती है। मैच के शुरुआती शरण के दौरान गेंदबाजों को कुछ स्पीड प्राप्त होती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा। इस पिच पर औसत स्कोर 160 रन का रहा है। टॉस जीतने वाली टीम ने ज्यादातर बल्लेबाजी चुनी है।
वेदर रिपोर्ट
बर्मिंघम में 9 जुलाई को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा(कप्तान), इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड
जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, हैरी ब्रुक, रीस टॉपली, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन